सिंह- बुध ग्रह का गोचर आपके
लग्न भाव में होगा. लग्न भाव से हम आपके व्यक्तित्व, आत्मा, शरीर,
स्वास्थ्य, चरित्र, बुद्धि आदि के बारे में विचार करते हैं. इस भाव में बुध
ग्रह के गोचर से आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी. आपकी महत्वकांक्षाएं
बढ़ेंगी और उन्हें पाने की भी आप पूरी कोशिश करेंगे. इस राशि के
विद्यार्थियों के लिए यह समय बहुत अनुकूल रहेगा आप नई-नई चीजें सीखना
चाहेंगे.