कन्या- पंचम भाव में शनि, मंगल और बृहस्पति की युति आपको एक से अधिक माध्यमों से धन प्राप्ति के अवसर प्रदान करेगी. हालांकि कई बार ऐसी स्थिति भी आएगी कि आपका कोई काम होते होते अटक सकता है, जिसकी वजह से आपको धन प्राप्ति में थोड़ा विलंब हो, लेकिन उसके बाद भी आप के पास धन प्राप्ति के अनेक अवसर आएंगे. महीने की शुरुआत में कुछ खर्चे अवश्य रहेंगे, लेकिन पहले हफ्ते के बाद से आगे की स्थिति खर्चों पर नियंत्रण बनाए रखेगी और आपको कोई बहुत बड़ी समस्या आर्थिक तौर पर झेलनी नहीं पड़ेगी. आपका जीवन साथी कामकाजी है, तो इस दौरान उनको अच्छा धन लाभ होगा.