साल 2020 दस्तक देने वाला है. नए साल में कैसा रहेगा आपका करियर? क्या आपको मिलेगी सफलता या अभी करना होगा इंतजार. नए साल में आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा और किस दिशा में आपको मेहनत करनी होगी. आइए जानते हैं ज्योतिषीय वेबसाइट एस्ट्रोसेज से वार्षिक राशिफल-
मेष राशि
2020 मेष राशि वालों के लिए कई संभावनाएं लेकर आएगा. इस राशि के कई जातकों का करियर इस साल नई ऊंचाइयों को छुएगा. अगर आप किसी टिकाऊ नौकरी की तलाश में हैं तो इस साल आपको वो मिल सकती है. आपके सीनियर्स आपके काम से प्रसन्न होंगे.
मेष राशि के व्यापारियों के लिए भी यह साल बेहतर रहने की पूरी उम्मीद है.
नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को इस साल अपने अधीनस्थ अधिकारियों से उलझने से
बचना चाहिए.
वृषभ राशि
करियर की दृष्टि से देखा जाए तो ये साल आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण रह सकता है. कार्यक्षेत्र में इस साल आपकी नई पहचान बनेगी और प्रगति के नये रास्ते खुलेंगे. मार्च से जून तक की अवधि में आपको थोड़ी परेशानियां आ सकती हैं और आपका मन इस दौरान व्यथित हो सकता है. इस समय आपको धैर्य से चलना होगा.
वृषभ राशि के लोग इस साल अपने कारोबार में नयी परियोजनाओं को शामिल कर सकते हैं.
नौकरी पेशा लोगों को इस साल नये प्रोजेक्ट मिलने की संभावना है. साल के अंत
में आपको अपनी मेहनत का अच्छा फल मिलेगा.
मिथुन राशि
2020 में मिथुन राशि के लोगों को सोचने से ज्यादा अपने कर्म करने पर ध्यान देना चाहिए. कार्यक्षेत्र में इस साल आपको सामान्य फल मिलेंगे. 2020 आपके धैर्य की परीक्षा ले सकता है क्योंकि शनि इस साल आपके अष्टम भाव में होगा. शनि की स्थिति के कारण आपको व्यवसाय में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
मिथुन राशि के नौकरी पेशा लोगों को इस साल बहुत मेहनत करना होगा. इस राशि के जातकों को इस साल नया करोबार शुरु करने से बचना चाहिए.
कर्क राशि
साल 2020 कर्क राशि के लोगों के लिए करियर के लिहाज से सामान्य रहेगा. हालांकि कि कुछ महीनों में आपको शुभ फलों की प्राप्ति भी होगी. ये साल आपके लिए कुछ उतार-चढ़ाव लेकर आएगा. कोई नया व्यापार शुरू करने के लिए ये साल अच्छा रहेगा.
कर्क राशि के लोगों के लिए अप्रैल से जुलाई के बीच का समय लाभदायी सिद्ध होगा क्योंकि
इस समय शनि देव और बृहस्पति का गोचर आपके सप्तम भाव में होगा. नौकरी पेशा
लोगों को समय का सही इस्तेमाल करना होगा.
सिंह राशि
नया साल सिंह राशि वाले जातकों के करियर को नये आयाम देगा. इस साल आप की शुरुआत में शनि देव आपके छठे घर में प्रवेश करेंगे और पूरे वर्ष भर इसी भाव में स्थित रहेंगे.
सिंह राशि के लोगों को शनि के इस गोचर से कार्यक्षेत्र में मनचाहे फलों की प्राप्ति हो
सकती है. आपका ध्यान इस वर्ष पूरी तरह से अपने काम पर रहेगा जिसके चलते आप
अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहेंगे.
कन्या राशि
इस राशि के कारोबारियों को 2020 की शुरुआत में मनचाहे परिणाम मिल सकते हैं. जो लोग नौकरी पेशा से जुड़े हैं वो नौकरी में परिवर्तन कर सकते हैं या फिर उनका तबादला हो सकता है. इस साल आपको अपने वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा जिसके चलते आप काम को भी बेहतर तरीके से कर पाने में सक्षम होंगे.
कन्या राशि के जो जातक अब तक बेरोजगार हैं उन्हें साल 2020 में नौकरी मिल सकती है. साल का मध्य भाग आपके लिए बहुत शुभ है.
तुला राशि
2020 में तुला राशि के जातकों को करियर के क्षेत्र में सफलता पाने के लिए जी तोड़ मेहनत करनी होगी. आपको लोगों से मेलजोल बढ़ाने से ज्यादा अपने काम पर इस साल ध्यान देना होगा तभी आप बेहतर स्थिति में रहेंगे. इस साल शनि देव आपके चतुर्थ भाव में गोचर करेंगे और लग्न भाव के साथ-साथ आपके छठे और दसवें भाव पर भी प्रभाव डालेंगे.
तुला राशि के लोगों के कार्यक्षेत्र में उनकी प्रतिभा पर सवाल खड़े हो सकते हैं लेकिन
आपको किसी भी स्थिति से घबराए बिना पूरी सूझबूझ से काम करना चाहिए.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए अगला साल सामान्य रहने की उम्मीद है. हालांकि भाग्य का साथ इस साल आपके साथ रहेगा. अगर आप इस साल किसी नये काम की शुरुआत करते हैं तो आपको अच्छे फलों की प्राप्ति अवश्य होगी.
वृश्चिक राशि के कुछ जातकों का तबादला भी इस साल हो सकता है जिसकी वजह से आपको परेशानी भी
हो सकती है लेकिन वक्त के साथ आप नई परिस्थिति में ढल जाएंगे. वर्ष के
अंतिम महीनों में इस राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में पदोन्नति मिल सकती
है.
धनु राशि
2020 में धनु राशि वालों के कई सपनों को पूरा कर सकता है. करियर में इस साल आपको बहुत अच्छे फल मिलने की उम्मीद है. जो लोग कारोबार करते हैं उनके लिए भी ये साल शुभ रहने वाला है.
धनु राशि के लोग इस साल जो काम करेंगे उससे तो मुनाफा होगा ही साथ ही कुछ ऐसे
स्रोतों से भी आपको धन मिल सकता है जहां से धन मिलने की आपको कोई उम्मीद
नहीं थी. नौकरी पेशा से जुड़े हैं वो इस साल अपने काम की वजह से प्रशंसा के
पात्र बनेंगे.
मकर राशि
साल 2020 मकर राशि के जातकों को करियर में मिलेजुले परिणाम देगा. इस साल आपको अपने काम पर विशेष ध्यान देने की जरुरत होगी क्योंकि आपके लग्न भाव में बैठे शनि देव आपके दशम भाव को प्रभावित करेंगे. इस राशि के कुछ जातकों को काम के सिलसिले में इस साल स्थान परिवर्तन भी करना पड़ सकता है.
मकर राशि के लोगों को इस साल विदेश जाने का मौका भी प्राप्त हो सकता है. व्यापार में
प्रगति पाने के लिए इस साल आपको अपने व्यवहार में भी अच्छे बदलाव लाने
होंगे.
कुंभ राशि
कुंभ राशि के लोगों को 2020 में करियर के क्षेत्र में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इस साल आपको कार्यक्षेत्र में कुछ मानसिक तनाव की स्थिति से भी गुजरना पड़ सकता है. इस राशि के कुछ जातक दबाव में आकर इस साल जॉब छोड़ भी सकते हैं.
कुंभ राशि के जो लोग पार्टनरशिप में करोबार कर रहे हैं, उनके लिए ये साल अच्छा रहेगा. खासकर
अप्रैल से जून का समय इस साल आपको मनचाहे फल दिलाएगा. जो जातक इस साल नया
व्यवसाय शुरु करने का सोच रहे हैं उन्हें सोच समझकर आगे कदम बढ़ाने चाहिए.
मीन राशि
2020 में मीन राशि वाले जातक अपने कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे. आपके अच्छे काम को इस साल नोटिस भी किया जाएगा. इस साल निर्णय लेने की आपकी क्षमता आपको आगे बढ़ाने में मदद करेगी.
मीन राशि के लोगों के लिए मार्च के अंतिम सप्ताह से जून के अंत तक का समय फलदायी साबित होगा
क्योंकि इस समय आपकी आमदनी बढ़ सकती है. आपको पैसे कमाने के लिए किसी भी
तरह का शॉर्टकट नहीं अपनाना चाहिए.