10 मार्च से चैत्र के महीने की शुरूआत हो चुकी है. इसी महीने से भारतीय पंचांग हिंदू कैलेंडर की शुरूआत होती है. धार्मिक परिदृश्य से चैत्र का महीना बेहद अहम माना जाता है. चित्रा नक्षत्र से संबंध होने के कारण इसका नाम चैत्र है. इस महीने में बसंत का अंत और ग्रीष्म का आरम्भ होता है. हिंदू कैलेंडर के पहले चैत्र के महीने में कई बातों का विशेष ध्यान रखा जाता है. आइए जानते हैं हिंदू कैलेंडर के इस पहले महीने में आपको कौन से 10 काम करने से बचना चाहिए.