scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

हिंदू कैलेंडर का नया साल, पहले महीने भूल से भी न करें ये काम

हिंदू कैलेंडर का नया साल, पहले महीने भूल से भी न करें ये काम
  • 1/16
10 मार्च से चैत्र के महीने की शुरूआत हो चुकी है. इसी महीने से भारतीय पंचांग हिंदू कैलेंडर की शुरूआत होती है. धार्मिक परिदृश्य से चैत्र का महीना बेहद अहम माना जाता है. चित्रा नक्षत्र से संबंध होने के कारण इसका नाम चैत्र है. इस महीने में बसंत का अंत और ग्रीष्म का आरम्भ होता है. हिंदू कैलेंडर के पहले चैत्र के महीने में कई बातों का विशेष ध्यान रखा जाता है. आइए जानते हैं हिंदू कैलेंडर के इस पहले महीने में आपको कौन से 10 काम करने से बचना चाहिए.
हिंदू कैलेंडर का नया साल, पहले महीने भूल से भी न करें ये काम
  • 2/16
1. चैत्र के महीने में गुड़ खाने से परहेज करना चाहिए. इसके अलावा गुड़ से बनी किसी भी चीज का सेवन न करें.
हिंदू कैलेंडर का नया साल, पहले महीने भूल से भी न करें ये काम
  • 3/16
2. हिंदू कैलेंडर के अनुसार साल के इस पहले महीने में बासी भोजन आदि का सेवन करने से भी बचना चाहिए. इसका एक वैज्ञानिक कारण ये भी माना जाता है कि इस महीने बासी खाने से आपका स्वास्थ्य जल्दी खराब होता है.
Advertisement
हिंदू कैलेंडर का नया साल, पहले महीने भूल से भी न करें ये काम
  • 4/16
3. चैत्र के महीने में साल के पहले नवरात्र आते हैं, इसलिए इसकी शुरुआत होते ही आपको अनाज खाना धीरे-धीरे बंद कर देना चाहिए.
हिंदू कैलेंडर का नया साल, पहले महीने भूल से भी न करें ये काम
  • 5/16
4. इस महीने के पूर्वार्ध में आते-आते आपको मांस या मदिरा पान से भी दूरी बना लेनी चाहिए.
हिंदू कैलेंडर का नया साल, पहले महीने भूल से भी न करें ये काम
  • 6/16
5. इसके अलावा चैत्र में नीम की 4-5 कोमल पत्तियां सुबह के वक्त चबाने से बहुत अधिक लाभ मिलता है. इससे कई प्रकार के रोग भी ठीक हो जाते हैं.
हिंदू कैलेंडर का नया साल, पहले महीने भूल से भी न करें ये काम
  • 7/16
6. चैत्र माह के पूर्वार्ध तक आपको अपने आहार में फल आदि की मात्रा बढ़ा देनी चाहिए.
हिंदू कैलेंडर का नया साल, पहले महीने भूल से भी न करें ये काम
  • 8/16
7. चैत्र के महीने में चना खाना भी बेहद शुभ माना जाता है. इससे आपकी सेहत को भी काफी लाभ होते हैं.
हिंदू कैलेंडर का नया साल, पहले महीने भूल से भी न करें ये काम
  • 9/16
8. चैत्र के महीने में पानी ज्यादा पीना चाहिए.
Advertisement
हिंदू कैलेंडर का नया साल, पहले महीने भूल से भी न करें ये काम
  • 10/16
9. महीने के पूर्वाध में चमड़े की चीजों के इस्तेमाल से बचना चाहिए. बेल्ट, जूते या पर्स जैसी चीजों का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए.
हिंदू कैलेंडर का नया साल, पहले महीने भूल से भी न करें ये काम
  • 11/16
10. इसके अलावा महीने के पूर्वाध में बाल कटवाने या नाखून काटने जैसी चीजों से भी परहेज करना चाहिए.
हिंदू कैलेंडर का नया साल, पहले महीने भूल से भी न करें ये काम
  • 12/16
11. गहरे काले या नीले कपड़े न पहनकर हल्के रंग के साफ-सुथरे कपड़े पहनें.
हिंदू कैलेंडर का नया साल, पहले महीने भूल से भी न करें ये काम
  • 13/16
12. चैत्र मास से ही रात्रि में जल्दी सोने और सुबह जल्दी उठने की आदत डालें.
हिंदू कैलेंडर का नया साल, पहले महीने भूल से भी न करें ये काम
  • 14/16
13. अपने गुस्से या चिड़चिड़ाहट की समस्या को दूर करने के लिए भगवान सूर्य को पूरे महीने नियमित रूप से तांबे के लोटे से जल अर्पित करें और नमक का सेवन कम करें.
हिंदू कैलेंडर का नया साल, पहले महीने भूल से भी न करें ये काम
  • 15/16
14. धन की कमी को खत्म करने के लिए  पूरे महीने मां लक्ष्मी को शुद्ध गुलाब का इत्र या लाल गुलाब के  फूल जरूर अर्पण करें.
Advertisement
हिंदू कैलेंडर का नया साल, पहले महीने भूल से भी न करें ये काम
  • 16/16
15. इस महीने में सूर्य और देवी की उपासना लाभदायक होती है. नाम यश और पद प्रतिष्ठा के लिए सूर्य की उपासना करें.
Advertisement
Advertisement