नैना देवी मंदिर-हिमाचल प्रदेश
नैना देवी का मंदिर मां दुर्गा के प्रसिद्ध 51 शक्ति पीठों में से एक है. मान्यता है इस स्थान पर माता सती के नेत्र गिरे थे. यहां वैष्णोें माता के अलावा काली माता और भगवान गणेश की प्रतिमाएं भी स्थापित की गई हैं. मंदिर में एक गुफा भी है जिसे नैना देवी गुफा के नाम से जाना जाता है.