scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

धनतेरस पर खरीदें इनमें से एक चीज, लक्ष्मी-कुबेर की बरसेगी कृपा

धनतेरस पर खरीदें इनमें से एक चीज, लक्ष्मी-कुबेर की बरसेगी कृपा
  • 1/7
दीवाली से पहले धनतेरस का त्योहार आ रहा है. धनतेरस का त्योहर इस साल 25 अक्टूबर को मनाया जाएगा. हिन्दू धर्म की मान्याताओं के अनुसार इस शुभ दिन मां लक्ष्मी घर आती हैं और सब पर अपनी कृपा बरसाती हैं. धनतेरस के दिन खरीदारी करने का बड़ा महत्व होता है. इस दिन 5 चीजों को खरीदना काफी शुभ माना जाता है.
धनतेरस पर खरीदें इनमें से एक चीज, लक्ष्मी-कुबेर की बरसेगी कृपा
  • 2/7
सोना-चांदी-
धनतेरस पर सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है. जरूरी नहीं कि आप धनतेरस पर ज्यादा महंगा आभूषण खरीदें. आप छोटे और सस्ते आभूषण भी खरीदकर घर ला सकते हैं.
धनतेरस पर खरीदें इनमें से एक चीज, लक्ष्मी-कुबेर की बरसेगी कृपा
  • 3/7
बर्तन-
अगर आप सोने-चांदी के आभूषण नहीं खरीद सकते हैं तो कोई बर्तन खरीद लीजिए. धनतेरस पर एक चम्मच खरीदना भी फलदायी माना जाता है. लेकिन इस चम्मच को अपनी बरकत समझकर नियमित तौर पर पूजा में शामिल करें. इससे आपकी समृद्धि में बढ़ोतरी होगी.
Advertisement
धनतेरस पर खरीदें इनमें से एक चीज, लक्ष्मी-कुबेर की बरसेगी कृपा
  • 4/7
धनिया-
इस दिन धनिया के बीज खरीदने की भी परंपरा होती है. धनतेरस पर धनिया खरीदना बहुत शुभ माना जाता है. इसे समृद्धि का प्रतीक बताया गया है. लक्ष्मी पूजा के समय धनिया के बीज लक्ष्मी मां को चढ़ाएं और पूजा के बाद किसी बर्तन या बगीचे में धनिया के बीज बो दें. कुछ बीज गोमती चक्र के साथ अपनी तिजोरी में रखें.
धनतेरस पर खरीदें इनमें से एक चीज, लक्ष्मी-कुबेर की बरसेगी कृपा
  • 5/7
तोहफे में दें सोलह श्रृंगार-
धनतेरस के दिन विवाहित महिलाओं को सोलह श्रृंगार का तोहफा देना शुभ माना जाता है. इसके अलावा लाल रंग की साड़ी और सिंदूर देना भी अच्छा माना जाता है. इससे भी लक्ष्मी मां प्रसन्न होती हैं.
धनतेरस पर खरीदें इनमें से एक चीज, लक्ष्मी-कुबेर की बरसेगी कृपा
  • 6/7
झाड़ू-
धनतेरस पर झाड़ू भी खरीदना भी अच्छा होता है. धनतेरस पर झाड़ू खरीदने का सांकेतिक अर्थ घर में तंगी और बलाओं को प्रवेश न करने देने से जुड़ा है.
धनतेरस पर खरीदें इनमें से एक चीज, लक्ष्मी-कुबेर की बरसेगी कृपा
  • 7/7
कौड़ी-
धनतेरस पर कौड़ियां खरीदकर कर अलमारी में रखना काफी शुभ माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि  समुद्र मंथन के दौरान जब मां लक्ष्मी प्रकट हुईं तो उनके साथ कौड़ी भी आई थी. अलमारी में कौड़ियां रखने से हमेशा धन के भंडार भरे रहते हैं.
Advertisement
Advertisement