scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

भूलकर भी घर में ना लाएं हनुमान जी की ऐसी मूर्ति, होता है विपरीत असर

भूलकर भी घर में ना लाएं हनुमान जी की ऐसी मूर्ति, होता है विपरीत असर
  • 1/16
हनुमान जी को राम भक्त के नाम से जाना जाता है. कहते हैं एक बार कोई व्यक्त‍ि हनुमान की शरण में आ जाए तो उसके सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. उस जातक पर भगवान राम और भगवान शंकर की कृपा भी बनी रहती है. इस बात को जानते हैं लोग इसलिए हर घर के मंदिर में हनुमान जी की तस्वीर या मूर्ति जरूर विराजमान होती है.
भूलकर भी घर में ना लाएं हनुमान जी की ऐसी मूर्ति, होता है विपरीत असर
  • 2/16
लेकिन क्या हनुमान जी की हर मूर्ति शुभकारी और लाभ पहुंचाने वाली होती है. नहीं. बजरंग बली के कुछ रूपों को घर में लाने से अस्थ‍िरता और परेशानियां बढ़ती हैं. इसलिए इन्हें घर नहीं लाना चाहिए.
भूलकर भी घर में ना लाएं हनुमान जी की ऐसी मूर्ति, होता है विपरीत असर
  • 3/16
जानिये, हनुमान जी की कौन सी तस्वीरें घर नहीं लानी चाहिए....
Advertisement
भूलकर भी घर में ना लाएं हनुमान जी की ऐसी मूर्ति, होता है विपरीत असर
  • 4/16
1. ऐसा चित्र, जिसमें हनुमान जी ने अपनी छाती फाड़ रखी हो.
भूलकर भी घर में ना लाएं हनुमान जी की ऐसी मूर्ति, होता है विपरीत असर
  • 5/16
2. हनुमान जी अस्थिर हैं और संजिवनी लेकर ऊड़ रहे हैं.
भूलकर भी घर में ना लाएं हनुमान जी की ऐसी मूर्ति, होता है विपरीत असर
  • 6/16
3. दुष्टों का दलन कर रही मुद्रा.
भूलकर भी घर में ना लाएं हनुमान जी की ऐसी मूर्ति, होता है विपरीत असर
  • 7/16
4. राम-लक्ष्मण को अपने कंधे पर बैठाया हो.
भूलकर भी घर में ना लाएं हनुमान जी की ऐसी मूर्ति, होता है विपरीत असर
  • 8/16
5. लंका दहन कर रहे हों.
भूलकर भी घर में ना लाएं हनुमान जी की ऐसी मूर्ति, होता है विपरीत असर
  • 9/16
हनुमान जी की ऐसी प्रतिमाएं लगाएं
Advertisement
भूलकर भी घर में ना लाएं हनुमान जी की ऐसी मूर्ति, होता है विपरीत असर
  • 10/16
1. हनुमान जी के चित्रपट अथवा प्रतिमा में अपार शक्ति है. यदि इसे वास्तु के अनुसार घर में स्थापित किया जाए तो आपका भविष्य हमेशा के लिए सुरक्षित हो जाएगा.
भूलकर भी घर में ना लाएं हनुमान जी की ऐसी मूर्ति, होता है विपरीत असर
  • 11/16
2. युवावस्था में पीले रंग के वस्त्र पहने हुए चित्र लगाएं, जिसमें वो आर्शीवाद दे रहे हैं. इससे घर में सुख-शांति और सौहार्द बना रहेगा.
भूलकर भी घर में ना लाएं हनुमान जी की ऐसी मूर्ति, होता है विपरीत असर
  • 12/16
3. अध्ययनशील बच्चों के कमरे में हनुमान जी की लाल लंगोट पहने हुए चित्र लगाएं.
भूलकर भी घर में ना लाएं हनुमान जी की ऐसी मूर्ति, होता है विपरीत असर
  • 13/16
4. जिस स्थान पर सारा परिवार एक साथ भोजन करता है या डाइनिंग रूम में राम दरबार का चित्र लगाएं. इससे परिवार में अपनापन और प्रेम बढ़ेगा.
भूलकर भी घर में ना लाएं हनुमान जी की ऐसी मूर्ति, होता है विपरीत असर
  • 14/16
5. जिस चित्र में हनुमान जी श्री राम जी की सेवा में लीन हैं. उसे लगाने से परिवार में धन वृद्धि होती है.
भूलकर भी घर में ना लाएं हनुमान जी की ऐसी मूर्ति, होता है विपरीत असर
  • 15/16
6. मुख्यद्वार पर पंचमुखी हनुमान जी की प्रतिमा लगाने से घर में कोई भी नकारात्मक शक्ति प्रवेश नहीं कर पाती. घर-परिवार सभी बुरी बलाओं से दूर रहता है.
Advertisement
भूलकर भी घर में ना लाएं हनुमान जी की ऐसी मूर्ति, होता है विपरीत असर
  • 16/16
7. घर में कलह रहती है तो हनुमान जी का बैठी मुद्रा में लाल रंग का चित्र दक्षिण दिशा में लगाएं. वैवाहिक दंपत्ति के बेडरूम में हनुमान जी को किसी भी रूप में स्थापित नहीं करना चाहिए.
Advertisement
Advertisement