क्या है पंचक
धनिष्ठा नक्षत्र के तीसरे चरण से रेवती तक के नक्षत्रों को पंचक नक्षत्र कहा जाता है. आज धनिष्ठा नक्षत्र के साथ पंचक की शुरुआत हो चुकी है. पंचक इन 5 खास नक्षत्र में ही लगता है जो कि धनिष्ठा, शतभिषा, उत्तरा भाद्रपद, पूर्वा भाद्रपद व रेवती नक्षत्र आते हैं. इस दौरान कोई भी शुभ काम करने की मनाही है.