scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

गणेश जी के ये रूप आपने पहले नहीं देखे होंगे...

गणेश जी के ये रूप आपने पहले नहीं देखे होंगे...
  • 1/10

गणपति के उत्सव में इस बार पूरा जोर है इको फ्रेंडली मूर्तियां स्थापि‍त करने का.
ऐसे में बप्पा का एक से बढ़कर एक भव्य रूप सामने आ रहा है. इसी बीच एक आर्टिस्ट ने अपने तरीके से गजानन की मूर्तियां उकेरी हैं.
गणेश जी के इस स्वरूप को देखेंगे तो आप भी हैरान रह जाएंगे..
रिपोर्ट:
मनोज्ञा लोइवाल
गणेश जी के ये रूप आपने पहले नहीं देखे होंगे...
  • 2/10
पेंसिल पर गजानन
बचपन में आपने खूब पेंसिल यूज की होगी लेकिन क्या आपने ऐसा कुछ करने की कल्पना की थी कभी.
मि‍नियेचर आर्टिस्ट एल. ईश्वर राव के ये गजानन हैं न लाजवाब.
वैसे उन्होंने और भी ऐसी कई चीजों पर गणेश जी को उकेरा है जिनके बारे में हम कल्पना भी नहीं कर सकते!
गणेश जी के ये रूप आपने पहले नहीं देखे होंगे...
  • 3/10
2. चॉक पर विराजमान गणपति
चॉक को तराश कर बनाएं गए हैं भगवान गणेश, तो क्या आप लाना चाहेंगे इन्हें अपने घर!
Advertisement
गणेश जी के ये रूप आपने पहले नहीं देखे होंगे...
  • 4/10
3. सज गया इको फ्रेंडली पंडाल
मीनियेचर आर्टिस्ट एल. ईश्वर राव ने  कुछ इस अंदाज में बप्पा का पंडाल सजाया है.
गणेश जी के ये रूप आपने पहले नहीं देखे होंगे...
  • 5/10
4. रंग बिरंगे मोम के बप्पा
मोमबत्तियां जलने के बाद अपनी छटा चारो ओर फैलाती हैं और यहां देखिए इसी मोम को तराश कर बनाया गया बप्पा का रूप कितना सुंदर लग रहा है.
गणेश जी के ये रूप आपने पहले नहीं देखे होंगे...
  • 6/10
5. बुद्धि के देव गणपति
लंबोदर को बल और बुद्धि का देव माना गया है तो क्यों न इस अंदाज में लिया जाए प्रभु का आशीर्वाद.


गणेश जी के ये रूप आपने पहले नहीं देखे होंगे...
  • 7/10
6. कण में हैं प्रभु
ईश्वर राव हर कण में प्रभु की छवि उकेर देना चाहते हैं तभी तो उन्होंने ही छोटी-छोटी चीज को इसमें शामिल कर लिया है.
गणेश जी के ये रूप आपने पहले नहीं देखे होंगे...
  • 8/10
7. हल्दी वाले गजानन
हल्दी को अभी तक आप किचन के मसालों का हिस्सा ही मानते होंगे लेकिन ईश्वर राव ने इसके टुकड़ों में भी भगवान को देख लिया.
गणेश जी के ये रूप आपने पहले नहीं देखे होंगे...
  • 9/10
8. ब्लैक चॉक पर बप्पा
ब्लैक कलर शायद आपको पसंद न हो लेकिन बप्पा का ये स्प जरूर आपका मन मोह लेगा.
Advertisement
गणेश जी के ये रूप आपने पहले नहीं देखे होंगे...
  • 10/10
9. मोम कलर और गणेशा
मोम कलर इतने रंगी और सुंदर पहले कभी नहीं लगे थे और अब देखिए इनको घर के मंदिर में रखने का मन कर गया न आपका.
Advertisement
Advertisement