scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

558 साल बाद 4 वक्री ग्रहों का योग, 2 राशि वालों का बढ़ेगा बैंक-बैलेंस

558 साल बाद 4 वक्री ग्रहों का योग, 2 राशि वालों का बढ़ेगा बैंक-बैलेंस
  • 1/13
ज्योतिषविदों का कहना है कि सैकड़ों साल बाद सावन में कई अद्भुत संयोग बन रहे हैं. 558 साल बाद 4 ग्रहों का वक्री योग भी बन रहा है. सावन के महीने में इस बार गुरु, शनि, राहु और केतु वक्री रहेंगे. यानी इन ग्रहों की चाल उल्टी रहेगी. सिंह और कुंभ राशि वालों के लिए यह संयोग सबसे ज्यादा शुभ होगा. आइए जानते हैं सावन में सैकड़ों साल बाद आया 4 वक्री ग्रहों का योग आपकी राशि पर कैसा प्रभाव डालेगा.
558 साल बाद 4 वक्री ग्रहों का योग, 2 राशि वालों का बढ़ेगा बैंक-बैलेंस
  • 2/13
मेष- सावन के इस पावन महीने में आपका साहस पराक्रम बढ़ेगा. संपर्क और सामाजिकता पर जोर रहेगा.  घर परिवार में सुख सौख्य सहजता बनी रहेगी. भवन-वाहन की अभिलाषा को बल मिलेगा. कार्यक्षेत्र से संबंधित महत्वपूर्ण कार्यों को पूर्वार्ध में ही पूरा कर लें. उत्तरार्ध में परिजनों की बातों को महत्व दें.
558 साल बाद 4 वक्री ग्रहों का योग, 2 राशि वालों का बढ़ेगा बैंक-बैलेंस
  • 3/13
वृष- श्रावण मास में आपके लिए चारों ओर सफलता के संकेत हैं. श्रेष्ठ आयोजनों में प्रमुखता से शामिल होंगे. सामाजिकता को बल मिलेगा. धर्म संस्कार और अनुशासन पर जोर देंगे. पूर्वार्ध में संसाधनों पर ध्यान देंगे. वाणी व्यवहार में प्रभावशीलता बढ़ेगी. संपन्नता के विनम्रता भी बढ़ेगी. उत्तरार्ध में साहस और पराक्रम से सफलता के नए आयाम गढ़ेंगे.
Advertisement
558 साल बाद 4 वक्री ग्रहों का योग, 2 राशि वालों का बढ़ेगा बैंक-बैलेंस
  • 4/13
मिथुन- श्रावण मास कई  बड़ी उपलब्धि अर्जित करने में सहायक हो सकता है. स्वाथ्य का ध्यान रखें. नियमनुशासन अपनाएं. सक्रियता का लाभ मिलेगा. प्रशासनिक कार्यों को गति मिल सकती है. बोलने से अधिक कर दिखाने की नीति अपनाएं. पूर्वार्ध में मेहनत के बल पर अपेक्षित सफलता हासिल कर सकते हैं. उत्तरार्ध में रहन सहन संवार पर ध्यान देंगे. अपनों का साथ निर्णय क्षमता बढ़ाएगा.
558 साल बाद 4 वक्री ग्रहों का योग, 2 राशि वालों का बढ़ेगा बैंक-बैलेंस
  • 5/13
कर्क- कर्क राशि वालों के लिए श्रावण मास उत्तरोत्तर शुभकारक है. मेहनत लगन और दूरदर्शी निवेश से अपेक्षित परिणाम अर्जित करेंगे. प्रभावशीलता और सक्रियता बढ़ेगी. अनुशासन पर जोर देंगे. समय प्रबंधन पर ध्यान दें. पूर्वार्ध में आकस्मिक खर्च बजट प्रभावित कर सकता है. चापलूसों से सतर्क रहें. उत्तरार्ध में अवसरों को भुनाने में सफल रहेंगे. दक्षता बढ़ेगी. क्रोध पर नियंत्रण ना रखने से दिक्कतें बढ़ंगी. व्यक्तित्व संवार पर रहेगा.
558 साल बाद 4 वक्री ग्रहों का योग, 2 राशि वालों का बढ़ेगा बैंक-बैलेंस
  • 6/13
सिंह- श्रावण मास आपकी आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने वाला है. पेशेवरता बढ़त पर रहेगा. क्षमता प्रदर्शन के अवसर मिलेंगे. मित्रों का साथ मनोबल बढ़ाएगा. प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे. पूर्वार्ध में करियर, नौकरी और कारोबार पर अधिकाधिक ध्यान देंगे. लाभ का प्रतिशत ऊंचा रहेगा. उत्तरार्ध में निवेश में रुचि लेंगे. कार्य विस्तार पर जोर देंगे. स्वयं के लिए और करीबियों के लिए समय निकालेंगे.
558 साल बाद 4 वक्री ग्रहों का योग, 2 राशि वालों का बढ़ेगा बैंक-बैलेंस
  • 7/13
कन्या- सावन का यह पवित्र महीना कार्यक्षेत्र में नई संभावनाओं को बल देने वाला है. पदोन्नति एवं सकारात्मक परिवर्तन संभव है. प्रशासनिक मामले बनेंगे. संपत्ति संबंधी मसले पक्ष में रहेंगे. वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा. पूर्वार्ध में पेशेवरता और प्रत्येक कार्य को पूरी दक्षता से करने का प्रयास करेंगे. मान सम्मान में वृद्धि होगी. उत्तरार्ध में कार्य विस्तार बेहतर रहेगा.
558 साल बाद 4 वक्री ग्रहों का योग, 2 राशि वालों का बढ़ेगा बैंक-बैलेंस
  • 8/13
तुला- संसाधनों में वृद्धि के साथ श्रावण मास भाग्य को बल देने वाला है. सभी क्षेत्रों में सफलता के संकेत हैं. धर्म मनोरंजन में रुचि बढ़ेगी. आंशिक प्रयास में ही कार्य सिद्ध होते नजर आएंगे. अवसरों को भुनाने पर ध्यान दें. समय प्रबंधन एवं अनुशासन अपनाएं. पूर्वार्ध में संपर्क और साहस से राह बनाने में सफल रहेंगे. संबंधों का लाभ मिलेगा. उत्तरार्ध में मान सम्मान में वृद्धि होगी. पेशेवरता और सेवा दखल बढ़ेगा.
558 साल बाद 4 वक्री ग्रहों का योग, 2 राशि वालों का बढ़ेगा बैंक-बैलेंस
  • 9/13
वृश्चिक- इस पवित्र महीने में आपको किसी परीक्षा में सफलता मिल सकती है. अनुशासन और आत्मनियंत्रण के साथ आगे बढ़ते रहें. अपनों का साथ मनोबल बढ़ाएगा. धर्म संस्कारों पर जोर देंगे. पूर्वार्ध में विनम्रता और निरंतरता अपनाएं. उत्तरार्ध में तेज सकारात्मक बदलाव का लाभ उठाएं. आस्था और मनोबल के बल पर मुश्किल लगने वाले कार्यों को भी सहजता से कर पाएंगे.
Advertisement
558 साल बाद 4 वक्री ग्रहों का योग, 2 राशि वालों का बढ़ेगा बैंक-बैलेंस
  • 10/13
धनु- घर परिवार में आनंदोत्सव के असवर बढ़ाता आया श्रावण मास घर-बाहर में सामंजस्य बनाकर चलने पर जोर देने वाला है. साथी की बातों को महत्व दें. दाम्पत्य में पारदर्शिता और प्रेम बढ़ेगा. अच्छे प्रस्ताव प्राप्त हो सकते हैं. पूर्वार्ध में करियर कारोबार में व्यस्तता समझौतों के लिए प्रेरित करेगी. उत्तरार्ध में गरिमा गोपनीयता का ध्यान रखें. स्वास्थ्य प्रभावित रह सकता है. अपनों का साथ मिलेगा.
558 साल बाद 4 वक्री ग्रहों का योग, 2 राशि वालों का बढ़ेगा बैंक-बैलेंस
  • 11/13
मकर- सहजता सेवा और सद्भावना बढ़ाता जुलाई माह नई संभावनाओं को बल देने वाला है. पेशेवरता बढ़ेगी. व्यक्तिगत मामले पक्ष में रहेंगे. मेहनत और लगन से स्वयं के लिए उचित अवसर निर्मित कर सकेंगे. निजी जीवन में सुख सौख्य बढ़ेगा. पूर्वार्ध में पूरे विश्वास से आगे बढ़ें. संघर्ष से सफलता मिलेगी. उत्तरार्ध में सहकारिता और साझेदारी पर जोर देंगे. अच्छे प्रस्ताव प्राप्त होंगे. प्रभावशीलता बढ़ेगी.
558 साल बाद 4 वक्री ग्रहों का योग, 2 राशि वालों का बढ़ेगा बैंक-बैलेंस
  • 12/13
कुम्भ- रिश्तों में मधुरता भरता श्रावण मास साहस सक्रियता और सटीकता बढ़ाने वाला है. परीक्षा प्रतियोगिता में अच्छा करेंगे. मित्रता को बल मिलेगा. भ्रमण मनोरंजन पर जा सकते हैं. जीत का जज्बा बढ़ेगा. जॉब और बिजनेस में तरक्की के मौके मिलेंगे. पूर्वार्ध में संतान से शुभ समाचार मिल सकता है. उत्तरार्ध में बाधाओं को सहजता से दूर कर सफलता अर्जित करेंगे. पेशेवरता बढ़ेगी. दिखावे से बचें.
558 साल बाद 4 वक्री ग्रहों का योग, 2 राशि वालों का बढ़ेगा बैंक-बैलेंस
  • 13/13
मीन- कार्यक्षेत्र में अवसर बढ़ाता श्रावण मास निजी प्रयासों में शुभकारक है. परिस्थितियों से सामंजस्य बनाने पर जोर देंगे. शिक्षा प्रेम और संतान पक्ष बेहतर रहेगा. घरेलू मामलों में बहस से बचें. अप्रत्याशित असहजताओं से बचने के लिए अनुशासन पर जोर दें. पूर्वार्ध में जिद और पूर्वाग्रह से बचें. ऐसा करने से किसी बड़े संकट में घिर सकते हैं. उत्तरार्ध में व्यक्तिगत प्रदर्शन में सुधार होगा. कला-कौशल से सबको प्रभावित करेंगे. दाम्पत्य में शुभता.
Advertisement
Advertisement