ज्योतिषविदों का कहना है कि सैकड़ों साल बाद सावन में कई अद्भुत संयोग बन रहे हैं. 558 साल बाद 4 ग्रहों का वक्री योग भी बन रहा है. सावन के महीने में इस बार गुरु, शनि, राहु और केतु वक्री रहेंगे. यानी इन ग्रहों की चाल उल्टी रहेगी. सिंह और कुंभ राशि वालों के लिए यह संयोग सबसे ज्यादा शुभ होगा. आइए जानते हैं सावन में सैकड़ों साल बाद आया 4 वक्री ग्रहों का योग आपकी राशि पर कैसा प्रभाव डालेगा.