scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

Hartalika Teej 2020: इस दिन पड़ रही है हरतालिका तीज, जानें पूजा का शुभ मुहुर्त और खास संयोग

Hartalika Teej 2020: इस दिन पड़ रही है हरतालिका तीज, जानें पूजा का शुभ मुहुर्त और खास संयोग
  • 1/19
Hartalika Teej 2020: हरतालिका तीज भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाई जाती है. इस बार हरतालिका तीज 21 अगस्त को मनाई जाएगी. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती के पूजन का विशेष महत्व है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और सुख-समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं. ये व्रत निराहार और निर्जला किया जाता है. हरतालिका तीज हरियाली और कजरी तीज के बाद मनाई जाती है.
Hartalika Teej 2020: इस दिन पड़ रही है हरतालिका तीज, जानें पूजा का शुभ मुहुर्त और खास संयोग
  • 2/19
इस बार हरतालिका तीज में कई ऐसे संयोग बन रहे हैं जिससे इस दिन का महत्व और बढ़ जाता है. इस बार हरतालिका तीज में पति -पत्नी के बीच का कलह खत्म हो जाएगा और पति-पत्नी का प्यार बढ़ेगा. ज्योतिर्विद भूषण कौशल से जानते हैं कि इस बार की हरतालिका तीज क्यों महत्वपूर्ण है.

Hartalika Teej 2020: इस दिन पड़ रही है हरतालिका तीज, जानें पूजा का शुभ मुहुर्त और खास संयोग
  • 3/19
हरतालिका तीज संयोग (Hartalika Teej Sanyog)


हरतालिका तीज 21 अगस्त को शुक्रवार के दिन मनाई जाएगी. शुक्र प्यार का कारक ग्रह है और तीज पति-पत्नी का त्योहार है. इसलिए शुक्रवार के दिन तीज का पड़ना बहुत शुभ माना जाता है. इस दिन सूर्य का उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र और सिद्धि योग है. इसके अलावा चंद्रमा कन्या राशि में है. ये सारे संयोग आपके लिए कभी लाभ लेकर रहे हैं.

Advertisement
Hartalika Teej 2020: इस दिन पड़ रही है हरतालिका तीज, जानें पूजा का शुभ मुहुर्त और खास संयोग
  • 4/19
हरतालिका तीज के एक दिन पहले 20 अगस्त की शाम को मेहंदी रचाई जाएगी. बृहस्पतिवार के दिन मेंहदी रचाने का भी एक अद्भुत संयोग है. गुरू को पति का कारक माना जाता है. इस दिन अपनी मेहंदी में हल्दी डालकर लगाएं. इससे आपका गुरू बलवान होगा और पति की सेहत अच्छी होगी.

Hartalika Teej 2020: इस दिन पड़ रही है हरतालिका तीज, जानें पूजा का शुभ मुहुर्त और खास संयोग
  • 5/19
हरतालिका तीज शुभ मुहूर्त (Hartalika Teej Shubh Muhurt):


अगले दिन 21 अगस्त की सुबह 5 बजकर 30 पर तीज की शुरूआत होगी. ये मुहूर्त 10 बजकर 30 मिनट तक रहेगा. इसके बाद बीच में राहुकाल आएगा. इसके बाद दूसरा मुहूर्त 12 बजे से शुरू होकर 3 बजे तक रहेगा. इस दिन अगर पति-पत्नी दोनों गुलाबी वस्त्र पहनें और पत्नी पूरा 16 श्रृंगार करें तो इस पूजा का विशेष फल मिलेगा.

Hartalika Teej 2020: इस दिन पड़ रही है हरतालिका तीज, जानें पूजा का शुभ मुहुर्त और खास संयोग
  • 6/19
ये व्रत निर्जला रखा जाएगा. इसी दिन पार्वती जी ने व्रत रखकर शिव जी को प्राप्त किया था. इसलिए इस दिन शिव पार्वती की पूजा का विशेष विधान है. जो कुंवारी कन्याएं अच्छा पति चाहती हैं या जल्दी शादी की कामना करती हैं उन्हें भी आज के दिन व्रत रखना चाहिए. इससे उनके विवाह का योग बन जाएगा.

Hartalika Teej 2020: इस दिन पड़ रही है हरतालिका तीज, जानें पूजा का शुभ मुहुर्त और खास संयोग
  • 7/19
तीज के दिन पानी में गुलाबल डालकर नहाएं. शाम को पूजा करने के दौरान शिव जी का अभिषेक भी गुलाबजल से करें. आइए जानते हैं कि राशिनुसार शिव-पार्वती क्या चढ़ाया जाए जिससे पति की आयु और आमदनी दोनों में बढ़ोतरी होगी.

Hartalika Teej 2020: इस दिन पड़ रही है हरतालिका तीज, जानें पूजा का शुभ मुहुर्त और खास संयोग
  • 8/19
मेष- मेष राशि वालों को इस दिन बेलपत्र में लाल सिंदूर लगाकर शिवजी को चढ़ाना चाहिए.

Hartalika Teej 2020: इस दिन पड़ रही है हरतालिका तीज, जानें पूजा का शुभ मुहुर्त और खास संयोग
  • 9/19
वृषभ- दूध में गुलाबजल और गुलाब की फूल पत्तियां डालकर शिव जी का अभिषेक करें.

Advertisement
Hartalika Teej 2020: इस दिन पड़ रही है हरतालिका तीज, जानें पूजा का शुभ मुहुर्त और खास संयोग
  • 10/19
मिथुन- मिथुन राशि वाले दूध में दूर्वा डालकर शिव और पार्वती जी का अभिषेक करें.

Hartalika Teej 2020: इस दिन पड़ रही है हरतालिका तीज, जानें पूजा का शुभ मुहुर्त और खास संयोग
  • 11/19
कर्क- कर्क राशि वाले तीज के दिन दूध और जल में बताशे घोलकर शिव पार्वती का अभिषेक करें.

Hartalika Teej 2020: इस दिन पड़ रही है हरतालिका तीज, जानें पूजा का शुभ मुहुर्त और खास संयोग
  • 12/19
सिंह- सिंह राशि वाली महिलाएं दूध में लाल चंदन डालकर शिव जी का अभिषेक करें.

Hartalika Teej 2020: इस दिन पड़ रही है हरतालिका तीज, जानें पूजा का शुभ मुहुर्त और खास संयोग
  • 13/19
कन्या- कन्या राशिवाले हरतालिका तीज के दिन फलों के रस से शिव-पार्वती का अभिषेक करें.

Hartalika Teej 2020: इस दिन पड़ रही है हरतालिका तीज, जानें पूजा का शुभ मुहुर्त और खास संयोग
  • 14/19
तुला- दूध में बर्फी घोलकर इससे शिवजी का अभिषेक करें. ये आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा.

Hartalika Teej 2020: इस दिन पड़ रही है हरतालिका तीज, जानें पूजा का शुभ मुहुर्त और खास संयोग
  • 15/19
वृश्चिक- दूध में जल और शहद डालकर शिव-पार्वती का अभिषेक करें. इससे आपका भाग्य अच्छा होगा.

Advertisement
Hartalika Teej 2020: इस दिन पड़ रही है हरतालिका तीज, जानें पूजा का शुभ मुहुर्त और खास संयोग
  • 16/19
धनु- इस राशि के लिए जल में हल्दी डालकर शिव जी का अभिषेक करें.

Hartalika Teej 2020: इस दिन पड़ रही है हरतालिका तीज, जानें पूजा का शुभ मुहुर्त और खास संयोग
  • 17/19
मकर- जल में दूध और काले तिल डालकर शिव जी का अभिषेक करें. इससे पति की आयु बढ़ेगी.

Hartalika Teej 2020: इस दिन पड़ रही है हरतालिका तीज, जानें पूजा का शुभ मुहुर्त और खास संयोग
  • 18/19
कुंभ- दूध जल में बताशे घोलकर शिव जी को चढ़ाएं. आपको पूजा का पूरा फल मिलेगा.

Hartalika Teej 2020: इस दिन पड़ रही है हरतालिका तीज, जानें पूजा का शुभ मुहुर्त और खास संयोग
  • 19/19
मीन- मीन राशि के लोग दूध में केला घोलकर शिव जी का अभिषेक करें. इससे उन पर शिवजी की विशेष कृपा होगी.

Advertisement
Advertisement