आपका नाम आपकी पसंद-नापसंद और जीवन के अहम फैसले लेने की क्षमता को भी
प्रभावित करता है. अब तक हम आपको A अक्षर , S अक्षर और P, R अक्षर से नाम
वाले लोगों के स्वभाव और आदतों के बारे में बता चुके हैं. आज हम आपको बताने
जा रहे हैं कि जिन लोगों का नाम K अक्षर से शुरू होता है, उनका स्वभाव और
व्यक्तित्व कैसा होता है. उनमें क्या खूबियां होती हैं...
आपका नाम आपकी पर्सनैलिटी और डेस्टिनी दोनों को प्रभावित करता है. ऐसा कहा
जाता है कि आपका नाम आपके अतीत, वर्तमान और भविष्य को समाहित किए रहता है.
हर अक्षर की अपनी अंकीय ऊर्जा होती है. K अक्षर की अंकीय ऊर्जा 2 के बराबर
मानी गई है. यह अंक अतिवाद का प्रतिनिधित्व करता है. जिन लोगों का नाम K
अक्षर से शुरू होता है, उन्हें अपने जीवन में संतुलन और सामंजस्य बिठाने की
कोशिश करनी चाहिए. आइए जानते हैं इस अक्षर से नाम वाले लोगों के बारे में
कई सारी दिलचस्प बातें....
K अक्षर नाम वाले लोग जो कुछ भी करते हैं, उसे लेकर हद तक जाते हैं. कई बार ये इनके लिए नुकसान पहुंचाने वाला होता है.
ये रहस्यमयी और थोड़े शर्मीले होते हैं. ये इमोशनल किस्म के लोग होते हैं
जिन्हें हर वक्त दूसरों की केयर चाहिए. इन्हें आकर्षण का केंद्र बनना पसंद
है.
ये शिद्दत से प्यार करते हैं और अपने दिल के करीब लोगों का खास ख्याल रखते हैं.
K अक्षर से नाम वाले लोग शांतिप्रिय और दूसरे लोगों की मदद करने वाले होते
हैं. ये दूसरों के साथ बहुत आसानी से काम कर लेते हैं और बहुत ही सहायक
होते हैं. कई मामलों में ये दूसरों पर निर्भर होते हैं और साझेदारी में
बेहतर तरीके से काम कर पाते हैं.
इन्हें एकांत पसंद होता है. शर्मीले होने के बावजूद अट्रैक्टिव लगते हैं.
आप केवल उन्हीं लोगों का ख्याल रखते हैं जो आपके दिल के करीब होते हैं.
इन्हें बनावटीपन पसंद नहीं होता है.
K अक्षर से नाम वाले लोग अंक 2 से प्रभावित होते हैं और काफी ईमानदार होते
हैं. ये काफी विश्वसनीय माने जाते हैं. ये दूसरों के लिए बहुत ही अच्छे
होते हैं.
ये लोगों के साथ गेम नहीं खेलते हैं. ये अच्छे दोस्त और शानदार पार्टनर साबित होते हैं.
ये संवेदनशील, क्रिएटिव और जोशीले होते हैं. इनके अंदर हर चीज को लेकर जबर्दस्त उत्साह होता है.
ये अपनी लव लाइफ को बेहद गंभीरता से लेते हैं. ये शादी के लिए उपयुक्त जीवनसाथी की तलाश मिलने तक इंतजार करते हैं.
जिन लोगों का नाम K अक्षर से शुरू होता है, वे दृढ़ इच्छा शक्ति वाले
और प्रभावशाली माने जाते हैं. ये लोग आसानी से हार नहीं मानते हैं.
इनका नकारात्मक पक्ष यह है कि ये कई बार अपनी जिंदगी से खासा असंतुष्ट हो
जाते हैं और इसी हताशा भाव में दूसरों पर अपना गुस्सा जाहिर कर देते हैं.
हालांकि K अक्षर से नाम वाले लोग कई बार अथॉरिटी दिखाने वाले भी होते हैं.