दिल्ली में परिवार के साथ छठ पूजा करते आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव.
छठ पूजा के मौके पर सूर्य को अर्घ्य देते श्रद्धालु.
पटना में छठ पूजा करते बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार.
जयपुर में भी मना सूर्योपासना का पर्व छठ.
भारी प्रदूषण के बावजूद भी दिल्ली में यमुना नदी में उतरकर छठ पूजा करती एक महिला.
कमर तक पानी में उतरकर की गई सूर्य उपासना.
सूर्योपासना के पर्व छठ के मौके पर दिखा आस्था का अनोखा रूप.
दिल्ली के इंडिया गेट पर नहर में उतरकर हजारों लोगों ने सूर्योपासना की.
देशभर में छठ व्रतियों ने नदियों, तलाबों और नहरों
के पास जाकर की छठ पूजा.
दिल्ली में अपने घर पर बने जल कुंड में खड़े होकर छठ पूजा करतीं राबड़ी देवी.
छठ पूजा के मौके पर भगवान भास्कर को नमस्कार करतीं बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी.
छठ पूजा के मौके पर मनोरंजन के लिए इस तरह की नौटकीं भी आम है.
दिल्ली के इंडियागेट पर नहर में खड़ी होकर छठ पूजा करती एक महिला.
सूर्योपासना के पर्व छठ पर सोमवार शाम भगवान भास्कर की अराधना करती महिलाएं.
सोमवार शाम को अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य दिया गया.
दिल्ली के मशहूर इंडिया गेट पर अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य देतीं महिलाएं.
श्रद्धालुओं ने सोमवार शाम को श्रद्धा व उल्लास के साथ छठ पूजा की.
दिल्ली के इंडिया गेट नहर में उतरकर हजारों लोगों ने सूर्योपासना की.
सूर्य अस्त से काफी समय पहले ही भक्तों की भारी भीड़ देशभर में घाटों पर पूजा के लिए जुट गई थी.
देर शाम तक लोग विधिवत छठ पूजा करते रहे.
माथे पर तिलक, हाथों में छज्ज व उनमें पड़े फल-फूल व अन्य पूजा का सामान लिए भक्तजन घाट की तरफ बढ़े.
राजधानी दिल्ली सहित देश के विभिन्न हिस्सों में सोमवार शाम से लेकर मंगलवार सुबह तक श्रद्धालु छठ पूजा करेंगे.
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के घर पर छठ की तैयारी में जुटीं बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी.
दिल्ली में भारी संख्या में श्रद्धालु यमुना के दोनों किनारे पर पूजा करने के लिए एकत्रित होंगे.
विभिन्न घाटों पर पूजा करने व नहाने के बाद श्रद्धालु मंगलवार सुबह सात बजे के बाद वापस घर जाएंगे.
नहाय खाय के साथ शुरू हुआ छठ महोत्सव मंगलवार सुबह सूर्य को अर्घ्य देने के साथ समाप्त होगा.
दिल्ली में लालू प्रसाद यादव के घर पर भी छठ पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं.
दिल्ली में यातायात पुलिस ने जाम से बचाव के लिए इस दौरान खास इंतजाम किए हैं.
यातायात पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जाम से बचने के लिए वह छठ घाटों, यमुना व उसके आसपास के मार्ग का प्रयोग करने से बचें.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर सतेन्द्र गर्ग के अनुसार पूजा के लिए छठ घाटों पर श्रद्धालु सोमवार शाम चार बजे से एकत्रित होने लगेंगे.
दिल्ली में यातायात पुलिस ने ऐसी 22 जगहों को चिन्हित किया है, जहां जाम लगने की संभावना है.
छठ पूजा से पहले ही दिल्ली के गीता कॉलोनी घाट से एक महिला की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. इस घटना से छठ घाटों के सुरक्षा इंतजामों पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास एक अणे मार्ग पर खरना के बाद प्रसाद ग्रहण करने के लिए श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी रहा.
नीतीश ने छठ आस्था का महान पर्व बताया और कहा कि बिहार के लोग बडी आस्था और पवित्रता के साथ इस पर्व को मनाते हैं.
एक अणे मार्ग जहां मुख्यमंत्री की छोटी बहन इंदू देवी, भांजा सुनील कुमार सिन्हा की पत्नी गीता कुमारी सहित उनके निकट संबंधी छठ व्रत कर रहे हैं, खरना का प्रसाद खाने पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का नीतीश ने स्वयं स्वागत किया.
नीतीश ने कहा कि यह सबके भावनाओं से जुडा पर्व है इसलिए इसे लोक आस्था का पर्व कहा जाता है. इस पर्व के दौरान लोग दूसरों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो इसका ध्यान रखते हैं.
मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करने वालों में बिहार के कई अन्य मंत्री शामिल थे. इनमें बिहार विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, बिहार विधान परिषद सभापति अवधेश नारायण सिंह, बिहार विधान परिषद के पूर्व सभापति अरूण कुमार एवं ताराकांत झा तथा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह सहित कई अन्य लोग शामिल थे.
मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करने वालों में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी शामिल थे.