बारह ज्योतिर्लिंगों में केदारनाथ धाम का सर्वोच्च स्थान है. इस धाम में भगवान शिव के पार्श्व भाग के दर्शन होते हैं. पत्थरों से बने कत्यूरी शैली के मंदिर के बारे में मान्यता है कि इसका निर्माण पांडवों ने कराया था. मंदिर के गर्भ में स्वयंभू शिवलिंग है जो अनगढ़ पत्थर का बना है. समुद्र की सतह से करीब साढ़े 12 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ मंदिर उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है.