केदारनाथ शिव का 11वां ज्योर्तिलिंग है. इसकी ऊंचाई समुद्र तल से 11 हजार 700 फीट है. मंदिर परिसर से डेढ़ किमी दूर बनी ध्यान गुफा की ऊंचाई करीब 12 हजार 250 फीट है. भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग में प्रमुख है केदारनाथ. इनकी महिमा पुराणों में वर्णित है. आपको बता दें कि इस समय उतराखंड में चार धाम की यात्रा चल रही है.