आपने कई बार लोगों को यह कहते सुना होगा कि उन्हें किसी की बुरी नजर लग गई है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर ये नजर लगना या नजरदोष होता क्या है. दरअसल, दुनिया में कई तरह की ऊर्जा काम करती हैं जैसे सकारात्मक, नकारात्मक आदि. यह ऊर्जा हमारी सोच, व्यवहार, आदत और शब्दों से बनती है. हमारे अपने शरीर और घर में आम तौर पर सकारात्मक ऊर्जा होती है.