scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

जानें क्या होता है मंगल दोष, हर राशि पर पड़ता है इसका क्या प्रभाव

जानें क्या होता है मंगल दोष, हर राशि पर पड़ता है इसका क्या प्रभाव
  • 1/13
जब किसी कुण्डली में प्रथम, चतुर्थ, सप्तम, अष्टम अथवा द्वादश भाव में मंगल होता है तब मंगलिक दोष लगता है. इस दोष को विवाह के लिए अशुभ माना जाता है. अगर कुंडली में मंगल के कारण समस्या हो तो सलाह लेकर एक मोती या ओपल धारण करें. आइए जानते हैं मंगल दोष होने पर किस राशि पर पड़ता है क्या प्रभाव.
जानें क्या होता है मंगल दोष, हर राशि पर पड़ता है इसका क्या प्रभाव
  • 2/13
मेष राशि-
मंगल दोष आम तौर पर इस राशि के लिए बाधक नहीं होता. इस कारण रिश्तों को समझने और समझाने में समस्या आती है और विवाह तय हो नहीं पाता.

जानें क्या होता है मंगल दोष, हर राशि पर पड़ता है इसका क्या प्रभाव
  • 3/13
वृषभ राशि-
मंगल दोष होने पर इस राशि के व्यक्ति के विवाह में थोड़ी देर हो जाती है पर विवाह आम तौर पर उत्तम होता है.
Advertisement
जानें क्या होता है मंगल दोष, हर राशि पर पड़ता है इसका क्या प्रभाव
  • 4/13
मिथुन राशि-
मंगल दोष होने से इस राशि के लोगों के लिए काफी समस्या पैदा हो जाती है. विवाह में विलम्ब तो होता ही है, रिश्ते बार बार बिना कारण के तय नहीं हो पाते या समझ ही नहीं आते हैं.

जानें क्या होता है मंगल दोष, हर राशि पर पड़ता है इसका क्या प्रभाव
  • 5/13
कर्क राशि-
मंगल दोष यहां आम तौर पर नकारात्मक नहीं होता. यहां व्यक्ति बिना कारण विवाह टालता रहता है और विवाह में विलम्ब हो जाता है.
जानें क्या होता है मंगल दोष, हर राशि पर पड़ता है इसका क्या प्रभाव
  • 6/13
सिंह राशि-
मंगल दोष इस राशि के लिए भी नकारात्मक नहीं होता. यहां मंगल दोष होने पर व्यक्ति के पास खूब सारी संपत्ति होती है.
जानें क्या होता है मंगल दोष, हर राशि पर पड़ता है इसका क्या प्रभाव
  • 7/13
कन्या राशि-
मंगल दोष यहां समस्या देता है और विवाह में विलम्ब पैदा करता है. धन और आर्थिक स्थितियों के कारण विवाह होने में बाधा आती है.
जानें क्या होता है मंगल दोष, हर राशि पर पड़ता है इसका क्या प्रभाव
  • 8/13
तुला राशि-
मंगल दोष से यहां विवाह में विलम्ब नहीं होता. पारिवारिक जिम्मेदारियों और करियर के कारण यहां विवाह में बाधा आती है.
जानें क्या होता है मंगल दोष, हर राशि पर पड़ता है इसका क्या प्रभाव
  • 9/13
वृश्चिक राशि-
मंगल दोष यहां स्वास्थ्य में बाधा देता है इसलिए विवाह में बाधा आती है. बृहस्पति के कारण भी विवाह तय होकर जरूर टूटता है.
Advertisement
जानें क्या होता है मंगल दोष, हर राशि पर पड़ता है इसका क्या प्रभाव
  • 10/13
धनु राशि-
मंगल दोष के कारण यहां विवाह होने में बाधा नहीं होती, वैवाहिक जीवन में उग्रता और क्रोध से बाधा आ जाती है.
जानें क्या होता है मंगल दोष, हर राशि पर पड़ता है इसका क्या प्रभाव
  • 11/13
मकर राशि-
मंगल दोष हमेशा यहां बाधाकारक होता है. कभी कभी तो रस्में होकर भी विवाह टूट जाता है.
जानें क्या होता है मंगल दोष, हर राशि पर पड़ता है इसका क्या प्रभाव
  • 12/13
कुंभ राशि-
मंगल दोष यहां बाधा देता है साथ ही अगर शुक्र कमजोर हो तो मुश्किलें बढ़ जाती है. व्यक्ति प्रेम में असफल होकर वैराग्य कि ओर मुड जाता है और विवाह करना ही नहीं चाहता.
जानें क्या होता है मंगल दोष, हर राशि पर पड़ता है इसका क्या प्रभाव
  • 13/13
मीन राशि-
मंगल दोष यहां थोडा विलम्ब देता है पर बाद में वैवाहिक जीवन उत्तम कर देता है. व्यक्ति के स्वास्थ्य और रूप रंग के कारण विवाह तय नहीं हो पाता.
Advertisement
Advertisement