जब किसी कुण्डली में प्रथम, चतुर्थ, सप्तम, अष्टम अथवा द्वादश भाव में मंगल होता है तब मंगलिक दोष लगता है. इस दोष को विवाह के लिए अशुभ माना जाता है. अगर कुंडली में मंगल के कारण समस्या हो तो सलाह लेकर एक मोती या ओपल धारण करें. आइए जानते हैं मंगल दोष होने पर किस राशि पर पड़ता है क्या प्रभाव.