तीर्थराज प्रयाग में चल रहे महाकुंभ मेले में रविवार को मौनी अमावस्या के शाही स्नान के लिए संगम तट पर जनसमुद्र देखा जा रहा है.
नागा साधुओं के नेतृत्व में शुरू हुए इस सबसे बड़े शाही स्नान में डुबकी लगाने के लिए देश-विदेश से श्रद्घालु पहुंचे हैं.
दोपहर एक बजे तक करीब ढाई करोड़ से ज्यादा श्रद्घालु स्नान कर चुके हैं.
गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदियों के संगम पर लगे महाकुंभ मेले के तीसरे और सबसे बड़े शाही स्नान के लिए 22 घाट बनाए गए हैं. सभी घाटों पर तड़के से ही श्रद्घालु स्नान कर रहे हैं. घाटों पर जय मां गंगे, हर-हर गंगे के उद्घोष गुंजायमान हो रहे हैं.
मौनी अमावस्या का स्नान सबसे बड़ा माना जाता है. इसलिए महाकुंभ में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी...
महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर सुबह 8 बजे तक दो करोड़ से ज्यादा लोग शाही स्नान कर चुके थे...
मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में उमड़ी भीड़ का आलम ये था, कि सुबह 6 बजे तक ही एक करोड़ से ज्यादा लोग स्नान कर चुके थे...
महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर चार करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के स्नान करने की उम्मीद की जा रही है...
अखाड़ों का पहला शाही स्नान सुबह सवा छह बजे से शुरू हुआ...
सबसे पहला शाही स्नान महानिर्वाणी अखाड़े ने किया. सुबह सवा छह बजे महानिर्वाणी अखाड़े ने किया शाही स्नान...
शाही स्नान के लिए पूरी सज-धज के साथ पहुंचा महानिर्वाणी अखाड़ा. पालकी पर सवार होकर पहुंचे नागा साधु संत...
महानिर्वाणी के बाद बारी आई निरंजनी अखाड़े की. निरंजनी अखाड़े के नागा साधुओं ने किया शाही स्नान...
सुबह दस बजकर चालीस मिनट पर निर्मोही अखाड़े ने किया शाही स्नान, शाही स्नान के लिए झूमते हुए पहुंचे निर्मोही अखाड़े के नागा साधु.
मौनी अमावस्या पर दिगंबर अखाड़े ने भी किया शाही स्नान...सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर लगाई आस्था की डुबकी.
शाही स्नान पर नागा साधु ने बजाया ढोल. शाही स्नान के लिए जूना अखाड़े के नागा साधु-संत ढोल-नगाड़ों के साथ पहुंचे संगम...
मौनी अमावस्या के शाही स्नान में अखाड़ों की शाही सवारियां भी दिखाई दी. कोई घोड़े तो कोई नागा साधु पालकी पर सवार दिखा...
संन्यासी अखाड़ों के बाद वैरागी अखाड़ों ने भी किया स्नान. वैरागी अखाड़ों में सबसे पहले शाही स्नान किया निर्मोही अखाड़े ने...
पूरे 50 मिनट तक दिगंबर अखाड़े ने किया स्नान. नागा साधुओं के जुलूस में दिखा जमकर तामझाम.
निर्वाणी अखाड़े ने भी किया शाही स्नान. पूरे तीस मिनट तक निर्वाणी अखाड़े के साधुओं ने लगाई संगम में डुबकी.
संन्यासी और वैरागी अखाड़ों के बाद आया उदासीन अखाड़ों का नंबर, हर-हर गंगे बोलते हुए नागा साधुओं ने लगाई डुबकी.
उदासीन अखाड़ों में पहले नया पंचायती अखाड़ा का आया नंबर, अखाड़े के नागा साधुओं ने किया शाही स्नान.
थोड़ी देर बाद बड़ा पंचायती अखाड़ा भी करेगा शाही स्नान, करीब ढाई बजे अखाड़े के साधु-संत लगाएंगे डुबकी.
सबसे आखिर में निर्मल पंचायती अखाड़ा करेगा शाही स्नान, दोपहर साढ़े तीन बजे के बाद पहुंचेंगे संगम.
मौनी अमावस्या पर संगम किनारे रही अखाड़ों की धूम, सबसे बड़े शाही स्नान में अखाड़ों ने जमकर लगाई आस्था की डुबकी.
मौनी अमावस्या के सबसे बड़े शाही स्नान पर महाकुंभ में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ी पड़ा. सुबह से ही संगम किनारे दूर-दूर तक भक्तों की कतारें दिखने लगीं.
करोड़ों लोगों के स्नान के बावजूद अभी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ शाही स्नान करने का इंतजार कर रही है.
महाकुंभ में उमड़े भक्तों ने सूर्योदय से पहले ही शाही स्नान शुरू कर दिया था. अंधेरे में ही बड़ी तादाद में लोग लगाने लगे आस्था की डुबकी.
महाकुंभ में शाही स्नान का असली नजारा सूर्योदय के बाद दिखाई पड़ा. जब आस्था की डुबकी लगाने के लिए करोड़ों लोग संगम पर पहुंचे.
मौनी अमावस्या पर शाही स्नान देर शाम तक चलेगा. इस दौरान 3 करोड़ से ज्यादा लोगों के शाही स्नान करने की उम्मीद है.
मौनी अमावस्या पर पंडित जसराज भी पहुंचे महाकुंभ, संगम पर किया शाही स्नान.
शास्त्रीय संगीत के पुरोधा पंडित जसराज ने लिया साधु-संतों का आशीर्वाद, महामंडलेश्वर अवधेशानंद से की मुलाकात.
गुजरात से इलाहाबाद पहुंचे आसाराम बापू, महाकुंभ में किया सबसे बड़ा शाही स्नान.
संगम किनारे पूरे रंग में दिखे आसाराम बापू, महास्नान के साथ-साथ अपने भक्तों को भी दिया प्रवचन.
शाही स्नान के बीच आसाराम बापू ने कराई कुश्ती, कई पहलवानों ने आजमाए हाथ.
शाही स्नान पर श्रद्धालु भी दिखे शाही अंदाज में, संगम किनारे कई लोगों के हाथों में दिखे तीर-धनुष.
शाही स्नान के बाद हुआ शंखनाद, कई श्रद्धालुओं ने पूरी ताकत से शंख बजाकर दिखाई श्रद्धा.
संगम किनारे ही लोगों ने बनाया चूल्हा-चौका, श्रद्धालुओं ने शाही स्नान के बाद घाट पर ही खाया खाना.
मौनी अमावस्या पर नेपाल से आए पंडा लोग, शाही स्नान के बाद गैलन में भरकर ले गए गंगाजल.
महाकुंभ में बिखरे आस्था के महारंग, शाही स्नान के साथ संगम किनारे श्रद्धालुओं ने किया पूजा-पाठ.
संगम किनारे उमड़ा पूरा हिंदुस्तान, अलग-अलग जाति और धर्म के लोगों ने किया शाही स्नान.
महाकुंभ में बड़ी तादाद में पहुंचे विदेशी भक्त, करोडों श्रद्धालुओं के साथ किया शाही स्नान.
महाकुंभ में पहुंचे विदेशियों ने भी बिखेरे रंग, पूरी तरह देसी रंग में रंगे दिखे विदेशी श्रद्धालु.
मौनी अमावस्या पर सैलानियों ने गंगा किनारे छेड़ी तान, संगम पर जमकर झूमे विदेशी श्रद्धालु.
मौनी अमावस्या पर सैलानियों ने गंगा किनारे छेड़ी तान, संगम पर जमकर झूमे विदेशी श्रद्धालु.
मौनी अमावस्या का स्नान करने संगम पहुंचे बाबा रामदेव, छोटे-छोटे नागा साधुओं के साथ घाट पर रमाई धूनी.
मौनी अमावस्या पर महस्नान से पहले सैकड़ों श्रद्धालुओं ने कराया मुंडन, गंगा किनारे बाल बनवाने के बाद लगाई डुबकी.
महाकुंभ की सुरक्षा में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, कुल 15 हजार जवानों की लगी ड्यूटी, घोड़ो पर सवार होकर रख रहे मेले पर नजर.