scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

शाही स्नान के साथ आस्था का महाकुंभ शुरू

शाही स्नान के साथ आस्था का महाकुंभ शुरू
  • 1/28
प्रयागराज इलाहाबाद में आस्था के महाकुंभ का आगाज हो चुका है. मकर संक्रांति के पावन मौके पर संगम में 1 करोड़ लोगों के स्‍नान करने की उम्‍मीद है.
शाही स्नान के साथ आस्था का महाकुंभ शुरू
  • 2/28
सोमवार को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर सुबह सबसे पहले संगम तट पर महानिर्वाणी अखाड़े ने स्नान किया.
शाही स्नान के साथ आस्था का महाकुंभ शुरू
  • 3/28
इस अवसर महाकुंभ में सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजामों किए गए हैं.
Advertisement
शाही स्नान के साथ आस्था का महाकुंभ शुरू
  • 4/28
तीसरे नंबर पर जूना अखाड़े का शाही स्नान पूरा हुआ.
शाही स्नान के साथ आस्था का महाकुंभ शुरू
  • 5/28
इसके बाद निरंजनी अखाड़े का शाही स्नान हुआ.
शाही स्नान के साथ आस्था का महाकुंभ शुरू
  • 6/28
40 मिनट तक हर अखाड़े का स्नान चलेगा.
शाही स्नान के साथ आस्था का महाकुंभ शुरू
  • 7/28
सबसे आखिरी स्नान निर्मल अखाड़े का होगा जो कि शाम 5.30 तक होगा.
शाही स्नान के साथ आस्था का महाकुंभ शुरू
  • 8/28
महाकुंभ में देश-दुनिया से श्रद्धालु जमा हुए हैं.
शाही स्नान के साथ आस्था का महाकुंभ शुरू
  • 9/28
संगम तट पर सुबह से ही लाखों श्रद्धालुओं का स्नान करने के लिए पहुंचना जारी है.
Advertisement
शाही स्नान के साथ आस्था का महाकुंभ शुरू
  • 10/28
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं.
शाही स्नान के साथ आस्था का महाकुंभ शुरू
  • 11/28
144 साल बाद यह शुभ संयोग आया है. देश के कोने-कोने से श्रद्धालु कुंभ में पहुंचे हैं.
शाही स्नान के साथ आस्था का महाकुंभ शुरू
  • 12/28
विदेशों से भी बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं का जत्था कुंभ स्नान करने आया है.
शाही स्नान के साथ आस्था का महाकुंभ शुरू
  • 13/28
श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत ना हो, इसके लिए राज्य सरकार ने पर्याप्त इंतजाम किए हैं.
शाही स्नान के साथ आस्था का महाकुंभ शुरू
  • 14/28
पहले शाही स्नान के मौके पर पूरा प्रयाग आस्था में डूबा हुआ है.
शाही स्नान के साथ आस्था का महाकुंभ शुरू
  • 15/28
इस पूरे महाकुंभ में करीब 10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है.
Advertisement
शाही स्नान के साथ आस्था का महाकुंभ शुरू
  • 16/28
उत्तर प्रदेश सरकार महाकुंभ में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की है.
शाही स्नान के साथ आस्था का महाकुंभ शुरू
  • 17/28
तीर्थराज में आस्था का सागर उमड़ रहा है. संक्रांति पर हर कोई पवित्र संगम की एक डुबकी लगाने को आतुर है.
शाही स्नान के साथ आस्था का महाकुंभ शुरू
  • 18/28
तीसरा पवित्र स्‍नान बसंत पंचमी के मौके पर 15 फरवरी को होगा.
शाही स्नान के साथ आस्था का महाकुंभ शुरू
  • 19/28
दूसरा शाही स्नान 10 फरवरी यानी मौनी अमावस्या को होगा.
शाही स्नान के साथ आस्था का महाकुंभ शुरू
  • 20/28
पहला शाही स्नान मकर संक्राति के दिन हो रहा है.
शाही स्नान के साथ आस्था का महाकुंभ शुरू
  • 21/28
महाकुंभ के दौरान कुल 6 स्नान पर्व होंगे, जिसमें 3 शाही स्नान और 3 दूसरे पवित्र स्नान होंगे.
Advertisement
शाही स्नान के साथ आस्था का महाकुंभ शुरू
  • 22/28
इलाहाबाद में यह महा आयोजन 55 दिनों तक चलता रहेगा.
शाही स्नान के साथ आस्था का महाकुंभ शुरू
  • 23/28
मान्यता है कि महाकुंभ के पुण्यकाल में स्नान, जप और साधना से जन्म-जन्मांतर के पाप मिट जाते हैं और साधकों को लोक कल्याण की शक्ति मिलती है.
शाही स्नान के साथ आस्था का महाकुंभ शुरू
  • 24/28
अमृत की पहली बूंद प्रयाग के संगम तट पर गिरी थी, तभी से मान्यता है कि महाकुंभ के दौरान संगम की धारा में अमृत का प्रवाह होता है.
शाही स्नान के साथ आस्था का महाकुंभ शुरू
  • 25/28
कहते हैं कि अमृत के लिए देवताओं व असुरों के बीच 12 दिनों तक चले युद्ध के दौरान अमृत की कुछ बूंदें धरती पर चार जगहों पर गिरी थीं. उन्हीं 4 जगहों- प्रयाग, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में हर 12 साल बाद कुंभ मेले का आयोजन होता है.
शाही स्नान के साथ आस्था का महाकुंभ शुरू
  • 26/28
मकर संक्रांति यानी सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करते ही प्रयाग में महाकुंभ शुरू हो चुका है.
शाही स्नान के साथ आस्था का महाकुंभ शुरू
  • 27/28
मकर संक्रांति से शुरू होने वाला यह पवित्र स्नान दस मार्च को महाशिवरात्रि तक चलेगा.
Advertisement
शाही स्नान के साथ आस्था का महाकुंभ शुरू
  • 28/28
12 साल बाद होने वाले आस्था के इस महासंगम में श्रद्धालुओं औऱ साधु-संतों के लिए पूरी कुंभ नगरी बसाई गई है.
Advertisement
Advertisement