Maha Shivratri 2019: महाशिवरात्रि का पर्व आने वाला है. सभी भक्तों में इस त्योहार को लेकर खास उत्साह है. महाशिवरात्रि का पर्व हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है. इस पर्व को लोग बहुत धूम- धाम से मनाते हैं. हिंदू मान्यता के अनुसार महाशिवरात्रि हिंदी कैलेंडर के 11वे महीने में मनाई जाती है. इस दिन को ' शिव की महान रात्रि' के रूप में भी जाना जाता है. ऐसा कहते है कि इस दिन भगवान शिव ने धरती को नष्ट होने से बचाया था. मान्यता है कि भगवान शिव को प्रसन्न करने से भक्तों की तमाम समस्याओं दूर हो जाती हैं.
मेष- नई नौकरी और धन में तरक्की मिलेगी. मेष राशि के लोग शिव जी को गुलाब का इत्र या परफ्यूम चढ़ाएं.
वृषभ- व्यापार में धन-ख्याति और लंबी आयु मिलेगी. इस राशि के लोग शिव जी को जैस्मिन का इत्र या परफ्यूम चढ़ाएं.
मिथुन- मकान, गाड़ी और प्रेम का सुख मिलेगा. शिव जी को केवड़े का इत्र या परफ्यूम चढ़ाएं.
कर्क- विदेश जा सकेंगे, खूब धन मिलेगा. इसके लिए कर्क राशि के लोग शिव जी को चन्दन का इत्र या परफ्यूम चढ़ाएं.
सिंह- पति-पत्नी का धन से भाग्योदय होगा. साथ ही संतान सुख मिलेगा. इस राशि के लोग शिव जी को कस्तूरी मश्क का इत्र या परफ्यूम चढ़ाएं
कन्या- धन लाभ होगा. सभी रोगों और शत्रु से मुक्ति मिलेगी. शिव जी को चन्दन का इत्र या परफ्यूम चढ़ाएं.
तुला- धन में लाभ होने की संभावना है. सभी को शत्रु से मुक्ति मिलेगी. शिव जी को कपूर का तेल या परफ्यूम चढ़ाएं.
वृश्चिक- नौकरी में प्रोमोशन होगा और सैलरी बढ़ने की संभावना है. शिव जी को कस्तूरी का इत्र या परफ्यूम चढ़ाएं.
धनु- व्यापार में तरक्की होगी और क़र्ज़ से मुक्ति मिलेगी. शिव जी को मोगरे का इत्र या परफ्यूम चढ़ा दें.
मकर- विदेश जाने के योग बन रहे हैं. खूब धन मिलेगा. शिव जी को गुलाब का इत्र या परफ्यूम चढ़ाएं.
कुंभ- पति-पत्नी के दांपत्य जीवन में खुशहाली आएगी. शिव जी को चमेली का इत्र या परफ्यूम चढ़ाएं.
मीन- धन आएगा और सभी रोगों और शत्रु से मुक्ति मिलेगी. शिव जी को चन्दन का इत्र या परफ्यूम चढ़ाएं.