मां लक्ष्मी का आखिरी व्रत आज, राशिनुसार करें उपाय, लगेगा धन का भंडार
सुमित कुमार/aajtak.in
21 सितंबर 2019,
अपडेटेड 1:33 PM IST
1/13
महालक्ष्मी का आखिरी व्रत 21 सितंबर 2019 को रखा जाएगा. लगातार 16 दिन से चले आ रहे मां लक्ष्मी के इन व्रतों का शनिवार को खास दिन होगा. मां लक्ष्मी की सच्चे मन से आराधना कर आप अन्न-धन के भंडार का वरदान पा सकते हैं. आइए राशिनुसार जानते हैं व्रत के आखिरी दिन पूजा में इस्तेमाल की गई कौन सी चीजों से लाभ मिलेगा.
2/13
मेष राशि- माता लक्ष्मी के मंदिर जाकर शंख, कौड़ी, कमल, मखाना, बताशा मां को अर्पित करें. ये सब महालक्ष्मी मां को बहुत प्रिय हैं.
3/13
वृष राशि- वृष राशि के जातक अगर कमल के फूलों को गंगाजल में भिगोकर मा लक्ष्मी को अर्पित करें तो काफी फायदा हो सकता है.
Advertisement
4/13
वृष राशि- वृष राशि के जातक अगर कमल के फूलों को गंगाजल में भिगोकर मां लक्ष्मी को अर्पित करें तो काफी फायदा हो सकता है.
5/13
कर्क राशि- इस राशि के लोग व्रत के आखिरी दिन अगर घी में दुर्वा भीगोकर हवन करेंगे तो निश्चित ही उन्हें लाभ होगा.
6/13
सिंह राशि- सिंह राशि के लोग घी में मदार की लकड़ी को भिगोएं और उसे हवन में इस्तेमाल करें. इससे आपके जीवन के सारे दुख मां लक्ष्मी हर लेंगी.
7/13
कन्या राशि- कन्या राशि वाले व्रत के आखिरी दिन घी में गिलोय की लकड़ी डुबोकर हवन करें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी से आपको अपार धन का वरदान मिल सकता है.
8/13
तुला राशि- तुला राशि वाले व्रत के आखिरी दिन मां का आशीर्वाद पाने के लिए उनके चरणों में फूल और पीली सरसों अर्पित कर सकते हैं.
9/13
वृश्चिक राशि- इस राशि के लोग पूजा में काली मिर्च, जीरा, सूखे नारियल की गिरी, गुड़ और घी में पके हुए पुए मां लक्ष्मी के चरणों में अर्पित करें.
Advertisement
10/13
धनु राशि- धनु राशि के जातक गुड़ और जौ समेत तिल और चावल से हवन करें. ऐसा करने से धनु राशि के लोगों को मां लक्ष्मी वरदान देंगी.
11/13
मकर राशि- मकर राशि के लोगों को दिन के वक्त मां लक्ष्मी को काले तिल भेंट करने चाहिए. इससे लोगों के जीवन से काल का अंधकार दूर होगा.
12/13
कुंभ राशि- कुंभ राशि के लोग व्रत के आखिरी दिन मां लक्ष्मी को दूध-चावल से बनी खीर अर्पित करें. मां लक्ष्मी को यह भोग काफी प्रिय है.
13/13
मीन राशि- इस राशि के लोग सूखे नारियल की गिरी में घी मिलाकर हवन करें. हवन में इस्तेमाल हुई इन चीजों की खूशबू से आपके घर की खुशियां दोगुनी हो जाएंगी.