महावीर जयंती का पर्व महावीर स्वामी के जन्म दिन पर मनाया जाता है. यह पर्व चैत्र शुक्ल त्रयोदशी के दिन मनाया जाता है. यह जैन लोगों
का सबसे प्रमुख पर्व है. भगवान महावीर स्वामी, जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर
थे. भगवान महावीर स्वामी, जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर थे. उनका जीवन ही उनका संदेश माना जाता है. भगवान महावीर ने लोगों को समृद्ध जीवन और आंतरिक शांति पाने के लिए 5 सिद्धांत बताएं. आइए जानते हैं आखिर क्या हैं वो 5 सिद्धांत.
Photo by: Hardik Chhabra/
India Today