क्रिसमस का त्योहार दुनियाभर में धूमधाम से मनाया जाता है. यह ईसाई समुदाय का सबसे बड़ा त्योहार है. 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार भगवान ईसा मसीह (जीसस क्राइस्ट) के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है. ईसा मसीह को प्रभु यीशु के नाम से भी याद किया जाता है.
सभी जानते हैं कि यीशु ने मैरी की कोख से जन्म लिया था, जो कि कुंवारी थीं. आइए जानते हैं ईसा मसीह के जन्म के पीछे की कहानी.
आज से लगभग 2000 साल पहले नासरत शहर की मैरी नाम की महिला की मुलाकात गैब्रियल नाम के एक देवदूत से हुई थी. देवदूत ने इस यहूदी महिला से कहा कि उसका एक बेटा होगा जिसका नाम जीसस होगा और वह ईश्वर का पुत्र होगा.
हालांकि उस समय मैरी की जोसेफ नाम के पुरुष से सगाई हो चुकी थी और वो दोनों जल्द ही शादी करने वाले थे. मैरी ने जब यूसुफ को देवदूत के आशीर्वाद के बारे में बताया तो जोसेफ को यकीन नहीं हुआ.
मैरी की बातों से जोसेफ को बहुत तकलीफ पहुंची. उसका दुख देखकर देवदूत गैब्रीएल जोसेफ के पास आए और उसे बताया कि मैरी प्रभु के आशीर्वाद से गर्भवती होगी और उसका यीशु नाम का एक पुत्र होगा जो लोगों का उद्धार करेगा.
अचानक एक रात एक परी ने आकर मैरी से कहा कि उसकी कोख से जन्म लेने वाले पुत्र का राज्य कभी समाप्त नहीं होगा. मैरी ने परी से पूछा कि आखिर ये कैसे संभव है जबकि वो कुंवारी है?
परी ने उत्तर दिया, 'तुम्हारे ऊपर पवित्र आत्मा का प्रभाव होगा और ईश्वर की एक शक्ति तुम्हारे अंदर आएगी जिससे एक पुत्र पैदा होगा और वो परमेश्वर का पुत्र कहलाएगा.' इतना कहकर परी वहां से चली गई.
यीशु का कुंवारी महिला की कोख से जन्म लेना बाइबिल में अद्भुत चमत्कार के रूप में है. हालांकि बहुत से लोग इस विचार को एक सिरे से खारिज करते हैं कि ईसा मसीह का जन्म एक वर्जिन महिला के जरिए हुआ, वहीं कई लोग प्रभु के जन्म पर सवाल उठाने वालों को असंवेदनशील बताते हैं.
बाइबिल में यीशु के इस चमत्कारी जन्म का पूरा चित्रण है. बाइबिल में यीशु को वर्जिन महिला से जन्म लिए ईश्वर का पुत्र बताया गया है, जो धरती पर लोगों के पाप धोने आए थे.
ईसा मसीह के वर्जिन मां से जन्म पर लोग यकीन करते हैं और उसके पीछे ये तर्क देते हैं कि ईश्वर ने आखिर पहली बार कोई महिला या पुरुष खुद ही बनाया होगा और उसके बाद ही संसार की संरचना शुरु हुई होगी.
लोगों का कहना है कि संसार की शुरुआत ईश्वर ने खुद अपने संतान से की थी तो यीशु के भी जन्म पर यकीन ना करने का कोई सवाल ही नहीं उठता है.