आज देशभर में 5 अगस्त को नाग पंचमी का पर्व मनाया जा रहा है. नाग पंचमी का पर्व सावन मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. सनातन धर्म में नागों की पूजा करने का विधान बताया गया है. नागों में शेषनाग, वासुकि नाग,तक्षक नाग,कालिया नाग,कर्कोटक नाग प्रमुख माने गए हैं. खास बात यह है कि ये सभी नाग एक ही माता के पुत्र थे. आइए जानते हैं आखिर कौन थी इन सभी सर्पों की माता और क्या है इन सब की कहानी.