अक्टूबर का महीना शुरू हो चुका है. नया महीना शुरू होते ही लोगों के मन ये जानने की उत्सुकता रहती है कि महीने भर आर्थिक स्थिति का क्या हाल रहेगा. आइए जानते हैं राशि के अनुसार अक्टूबर के महीने में आपकी आर्थिक स्थिति कैसी रहेगी...
मेष- मेष राशि वालों के लिए अक्टूबर का महीना आर्थिक स्थितियों के हिसाब से अनुकूल रहेगा. आर्थिक लाभ के लिए किए गए कामों में सफलता प्राप्त होने की संभावना है. किसी काम को शुरू करना चाहते हैं, तो ये महीना लाभकारी साबित होगा. पैसों की लेन-देन में सावधानी बरतें. काम के संबंध में बाहर की यात्रा सफल साबित होगी. कुल मिलाकर मेष राशि वालों के लिए ये महीना लाभकारी होने वाला है.
वृषभ- अक्टूबर के महीने में वृषभ राशि वालों की आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है. पैसों की लेन-देन में सावधानी बरतें. सेहत संबंधी परेशानी होने की वजह से आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है. सह-कर्मियों के साथ विवाद की परिस्थिति उत्पन्न होने की वजह से पैसों का नुकसान हो सकता है.
मिथुन- आर्थिक लाभ को लेकर मिथुन राशि के लोगों की स्थितियां तनावपूर्ण हो सकती हैं. धन प्राप्ति में बाधा उत्पन्न हो सकती है. पैसों की वजह से दोस्त और रिश्तेदारों के साथ तनाव हो सकता है. आर्थिक लाभ के लिए शुरू किए गए कामों में सफलता प्राप्त होने की संभावना है, लेकिन इसमें थोड़ा समय लग सकता है. बाहर से संबंधित कार्यों में लाभ होने की संभावना है.
कर्क- आर्थिक स्थिति के लिहाज से कर्क राशि वालों का अक्टूबर का महीना अच्छा रहेगा. भाग्य उन्नति के लिए भी ये महीना अच्छा रहेगा. कामकाज को लेकर बाहर की यात्रा में सफलता प्राप्त होगी. दूसरों को पैसे देने से बचें. दोस्तों के साथ मिलकर किए गए कार्यों में सफल होने की संभावना है. मानसिक आशांति होने की वजह से काम में बाधा आ सकती है. धन लाभ से जुड़े कार्यों को सोच समझकर ही करें.
सिंह- इस महीने आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. हालांकि, धन लाभ के लिए किए गए कार्यों में थोड़ी बहुत बाधा उत्पन्न हो सकती है. किसी व्यक्ति के साथ रिश्ते अच्छे होने की वजह से पैसों का लाभ हो सकता है. कार्य क्षेत्र में इस महीने में भाग्य साथ दे सकता है. लेकिन किसी कार्य में सफल होना चाहते हैं तो उसे गंभीरता से ही करें. कारोबार में उतार-चढ़ाव की स्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं.
कन्या- कन्या राशि के लोगों के लिए अक्टूबर का महीना आर्थिक स्थितियों के हिसाब से तनावपूर्ण रहेगा. कार्य संबंधी भाग-दौड़ करने के बाद भी धन लाभ में बाधा आ सकती है. पैसों की लेने देन में सावधान रहें. इस माह किसी भी नए कार्यों को शुरू करने से बचें. कामकाज को लेकर गंभीरता और मेहनत से काम करने पर सफलता प्राप्त कर सकते हैं. संपत्ति प्राप्त का योग बन रहा है.
तुला- तुला राशि के लोगों को धन लाभ के लिए कड़े प्रयास करने होंगे. कामकाज को लेकर तनाव उत्पन्न हो सकता है. कारोबार को लेकर काफी भाग-दौड़ करनी पड़ सकती है. आर्थिक स्थिति मजबूत रहने की संभावना है. सोच समझकर पैसों को खर्च करें. समझदारी के साथ किए गए कार्यों में सफलता प्राप्त होने की संभावना है. इस माह भाग्य अच्छा साथ देगा. पैसों को सोच समझकर खर्च करें.
वृश्चिक- इस महीने आर्थिक स्थितियां अच्छी रहेंगी. कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. इस माह नए कार्य या कारोबार शुरू करना लाभकारी साबित होगा. संपत्ति से जुड़े कार्यों में नुकसान हो सकता है. इसलिए संपत्ति की दृष्टि से किसी भी तरह का निवेश करने से बचें. परिवार के सहयोग से किए गए कार्यों में सफलता प्राप्त हो सकती है. करियर को लेकर स्थितियां अच्छी रहेंगी.
धनु- इस माह धनु राशि वालों का भाग्य पूरा साथ देगा. अधिकतर कार्यों में सफलता प्राप्त होने के योग हैं. कारोबार में स्थितियां अच्छी बनी रहेंगी. संपत्ति प्राप्त होने की भी संभावना है. आर्थिक लाभ के लिए किए गए प्रयासों में सफल होंगे. इस माह स्थितियां काफी अच्छी रहेंगी. दोस्तों और परिवार के लोगों से पूरा सहयोग मिलने की संभावना है.
मकर- आर्थिक लाभ के लिए कई अच्छे अवसर मिलने की संभावना है. आर्थिक लाभ के साथ-साथ मान-सम्मान भी बढ़ेगा. कार्यों में सफलता प्राप्त होने की पूरी संभावना है, जो भी कार्य करें पूरे आत्मविश्वास के साथ करें. इस महीने किसी भी व्यक्ति को धन देने से बचें. कामकाज से संबंधित बाहर की यात्रा सफल हो सकती है.
कुंभ- इस राशि के लोगों की आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेंगी. धन लाभ के लिए अच्छे अवसर प्राप्त होने की संभावना है. बाहर से संबंधित कार्यों में भी सफल होंगे. भाग्य अच्छा रहेगा. प्रॉपर्टी के क्षेत्र में भी सफल होने की संभावना है. दोस्तों से सहयोग मिलेगा. किसी भी कार्य को स्थिरता के साथ करना ज्यादा फलदायी साबित होगा.
मीन- संपत्ति के लिहाज से इस माह उन्नति की संभावना है. तनाव पूर्ण स्थितियां पैदा हो सकती हैं. परिस्थितियों को देखते हुए ही कार्य करें. किसी साथी का सहयोग मिलने से लाभ हो सकता है. पार्टनर के साथ किए गए कार्यों में अच्छी सफलता प्राप्त होने की संभावना है. पैसों की लेन देन में सावधानी बरतनी जरूरी है. किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं.