इसके साथ इस दिशा में पांच चीजों को बंदोबस्त भी जरूर कर
दें. अग्नि तत्व दीपक से, वायु तत्व धूप से, जल तत्व तिलक से, पृथ्वी तत्व
प्रसाद से और आकाश तत्व फूल से अमंगलम करें. ऐसा करने से भगवान शिव जिन्हें
खुद वास्तु नाथ कहा जाता है तो आपको धनवान बनाने के लिए तत्पर होंगे.