scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

पौष मास 2019: विवाह समेत इन कार्यों पर रोक, न करें ये शुभ काम

पौष मास 2019: विवाह समेत इन कार्यों पर रोक, न करें ये शुभ काम
  • 1/10
हिन्दू पंचांग के 10वें महीने को पौष कहते हैं. इस महीने में हेमंत ऋतु का प्रभाव रहता है और काफी रहती है. इस महीने में सूर्य अपने विशेष प्रभाव में रहता है. मान्यता है कि इस महीने सूर्य 11,000 रश्मियों के साथ व्यक्ति को उर्जा और स्वास्थ्य प्रदान करता है. पौष मास में अगर सूर्य की नियमित उपासना की जाए तो सालभर व्यक्ति स्वस्थ्य और संपन्न रहता है. इस बार पौष मास 13 दिसंबर से 10 जनवरी तक रहेगा. आइए जानते हैं इस महीने कौन से कार्य करने से बचना चाहिए.
पौष मास 2019: विवाह समेत इन कार्यों पर रोक, न करें ये शुभ काम
  • 2/10
पौष मास को खर मास या मल मास या काला महीना भी कहा जाता है. मकर संक्रांति से खर मास की समाप्ति होती है. खर मास के दौरान हिन्दू जगत में कोई भी धार्मिक कृत्य और शुभ मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं.
पौष मास 2019: विवाह समेत इन कार्यों पर रोक, न करें ये शुभ काम
  • 3/10
पौष मास विवाह चर्चा या विवाह से जुड़े कार्यक्रम करने के लिए शुभ नहीं माना जाता है.
Advertisement
पौष मास 2019: विवाह समेत इन कार्यों पर रोक, न करें ये शुभ काम
  • 4/10
इसके अलावा गृह प्रवेश, भूमि पूजन, हवन, ग्रह प्रवेश, व्यापार महूर्त, देव पूजन, मुडंन और जनेऊ संस्कार जैसे कार्यों पर भी रोक लग जाती है.
पौष मास 2019: विवाह समेत इन कार्यों पर रोक, न करें ये शुभ काम
  • 5/10
पौष के महीने में क्या न खाएं?-
इस महीने में तामसिक भोजन करने से बचना चाहिए. तामसिक भोजन को पचाने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करना पड़ती है. उड़द या मसूर की दाल से भी परहेज करना चाहिए.
पौष मास 2019: विवाह समेत इन कार्यों पर रोक, न करें ये शुभ काम
  • 6/10
मदिरा-मास के निषेध के अलावा बैंगन, फूल गोभी और मूला का भी कम सेवन करना चाहिए.
पौष मास 2019: विवाह समेत इन कार्यों पर रोक, न करें ये शुभ काम
  • 7/10
क्या खाएं?-
पौष के महीने में खान-पान को लेकर भी काफी सावधानी बरतनी पड़ती है. इसे महीने में मेवे और स्निग्ध चीजों का इस्तेमाल करने के लिए कहा जाता है.
पौष मास 2019: विवाह समेत इन कार्यों पर रोक, न करें ये शुभ काम
  • 8/10
चीनी की बजाय गुड़ का सेवन करें. अजवाइन, लौंग और अदरक का सेवन लाभकारी होता है. गेहूं, चावल और जौ का सेवन करना भी अच्छा होता है.
पौष मास 2019: विवाह समेत इन कार्यों पर रोक, न करें ये शुभ काम
  • 9/10
पौष के महीने में आपको खाने में सेंधा नमक का इस्तेमाल करना चाहिए. तिल का सेवन करने से भी आपको स्वास्थ्य लाभ मिलता है.
Advertisement
पौष मास 2019: विवाह समेत इन कार्यों पर रोक, न करें ये शुभ काम
  • 10/10
इस महीने में ठंडे पानी का प्रयोग, स्नान में गड़बड़ी और अत्यधिक खाना खतरनाक हो सकता है. इस महीने में बहुत ज्यादा तेल घी का प्रयोग भी उत्तम नहीं होगा.
Advertisement
Advertisement