scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

जानें कौन थे स्वामी विश्वेश तीर्थ? PM ने भी निधन पर जताया शोक

जानें कौन थे स्वामी विश्वेश तीर्थ? PM ने भी निधन पर जताया शोक
  • 1/6
पेजावर मठ के प्रमुख विश्वेश तीर्थ स्वामी का रविवार को गंभीर बीमारी के चलते निधन हो गया. वह बीमार थे और उनका काफी समय से केएमसी अस्पताल में इलाज चल रहा था. रविवार को ही उन्हें अस्पताल से मठ लाया गया था. विश्वेश तीर्थ स्वामी के निधन से मठ से जुड़े लोग शोक में डूबे हुए हैं. खुद पीएम मोदी ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया है.
जानें कौन थे स्वामी विश्वेश तीर्थ? PM ने भी निधन पर जताया शोक
  • 2/6
विश्वेश तीर्थ स्वामी पेजावर मठ के 32वें महंत थे. उडुपी के आठ मठों में से एक प्रमुख मठ पेजावर मठ भी है. विश्वेश तीर्थ स्वामी का जन्म 27 अप्रैल, 1931 को कर्नाटक के रामाकुंज में एक शिवाली मध्व ब्राह्मण परिवार में हुआ था.
जानें कौन थे स्वामी विश्वेश तीर्थ? PM ने भी निधन पर जताया शोक
  • 3/6
माता-पिता ने इनका नाम वेंकटरामा रखा था, लेकिन 8 साल की उम्र में संन्यास लेने के बाद इनका नाम विश्वेश तीर्थ स्वामी पड़ गया. श्री भंडारकेरी मठ और पलिमारु मठ के गुरु श्री विद्यामान्या तीर्थ से इन्होंने शिक्षा हासिल की थी. उमा भारती से लेकर योगी आदित्यनाथ तक इन्हें एक महान संत मानते थे.
Advertisement
जानें कौन थे स्वामी विश्वेश तीर्थ? PM ने भी निधन पर जताया शोक
  • 4/6
बचपन से ही विश्वेश स्वामी ने अपनी कृष्ण भक्ति से लोगों का ध्यान आकर्षिक कर लिया. आगे चलकर स्वामी जी ने कई सामाजिक कार्यक्रम संस्थाओं की बुनियाद रखी. उनके नेतृत्व में कई शैक्षणिक और सामाजिक संस्थानों की स्थापना हुई.
जानें कौन थे स्वामी विश्वेश तीर्थ? PM ने भी निधन पर जताया शोक
  • 5/6
गरीब बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाने वाली अखिल भारतीय मध्व महामंडल (एबीएमएएम) का निर्माण भी स्वामी जी के हाथों ही हुआ था. भारत में उन्होंने कई धार्मिक स्थलों पर ऐसे मठों का निर्माण किया जो दर्शन करने आए तीर्थ यात्रियों की सेवा करते हैं.
जानें कौन थे स्वामी विश्वेश तीर्थ? PM ने भी निधन पर जताया शोक
  • 6/6
अयोध्या में राम जन्मभूमि आंदोलन से लेकर गौ संरक्षण के मुद्दों को भी स्वामी ने जमकर समर्थन किया था. देशभर में लोग इन्हें 'राष्ट्र स्वामीजी' के नाम से जानते थे.
Advertisement
Advertisement