पूरे देश में खूब धूमधाम मंगलवार को दीपावली का त्योहार मनाया गया. चारों ओर रोशनी और आतिशबाजी नजर आईं.
सभी में इस त्योहार को लेकर खास उत्सुकता रहती है. रोशनी के इस त्योहार में दीयों का अपना ही महत्व है.
आतिशबाजी से जगमगा उठा पूरा आसमान.
सभी ने मिलकर दिवाली के मौके पर रंगोली तैयार की. इस रंगोली में रंगों के साथ दीयों की रोशनी भी दिखीं.
सबने एकसाथ मिलकर धूमधाम से मनाया इस रोशनी के उत्सव.
स्कूली छात्राओं ने अनोखे ढंग से मनाया दिवाली का उत्सव.
आतिशबाजी से जगमगा उठा पूरा आसमान.
लोगों ने अपने घरों को फूलों से सजाया.
दिवाली के मौके पर दीयों से घर सजाती युवती.
महिलाओं ने पारंपरिक ढंग से की इस दिन की पूजा.