सेंट पीटर्स स्क्वायर में अपनी साप्ताहिक प्रार्थना सभा के दौरान पोप ने कहा, 'मेरा ध्यान इस्तांबुल की तरफ जा रहा है. सेंट सोफिया के बारे में सोचकर मुझे बहुत दुख होता है.' दरअसल, ये म्यूजियम मूल रूप से एक चर्च था, उस्मानिया सल्तनत के दौरान इस चर्च को मस्जिद में बदला गया. फिर 1930 के दशक में तुर्की में मस्जिद को फिर से म्यूजियम में तब्दील कर दिया गया था.