ब्रिटिश राजघराने के प्रिंस ऑफ वेल्स प्रिंस चार्ल्स और उनकी पत्नी, डचेज ऑफ कार्निवाल, कैमिला पार्कर उत्तराखंड यात्रा पर हैं.
शाही दंपति के साथ उनका एस्कॉर्ट भी आया है. लेकिन उनकी सुरक्षा के लिए राज्य पुलिस के 20 गजटेड अफसर, 24 इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष सहित 116 दरोगा और 600 जवान तैनात किए गए हैं. सुरक्षा में पीएसी की 5 कंपनियां भी शाही दंपति की सुरक्षा में तैनात हैं.
आरती में भाग लेने के बाद प्रिंस और उनकी पत्नी टिहरी जिले के नरेंद्रनगर में स्थित होटल में रात्रि विश्राम के लिए पहुंचे.
आश्रम की ओर से स्वामी चिदानंद सरस्वती ने प्रिंस चार्ल्स और उनकी पत्नी को फूलों, रुद्राक्ष के साथ ही चमेली, मोगरा से बनी माला भेंट की.
प्रिंस चार्ल्स ने भारत को अपने घर जैसा बताया.
इस मौके पर चार्ल्स ने कहा कि हमें प्रकृति के साथ चलना चाहिए और उससे प्राप्त संसाधनों के बदले उसे स्वच्छ रखने का योगदान भी देना चाहिए.
पहले दिन दोनों ने ऋषिकेश में परमार्थ निकेतन में हवन और गंगा आरती में भाग लिया.
9 दिन के भारत दौरे पर आए राजकुमार चार्ल्स और उनकी पत्नी कैमिला पार्कर यात्रा के दौरान उत्तराखंड के बाढ़ प्रभावित लोगों से भी मुलाकात करेंगे.