साल 2020 का अंक है 4, यह अंक राहु का अंक है. इसलिए ये पूरा साल राहु से प्रभावित रहेगा. साल की शुरुआत कन्या लग्न में होगी, इसलिए साल के परिणाम मिले जुले होंगे. साल की शुरुआत में चन्द्रमा कुम्भ राशि में होगा और शनि का भी मजबूत प्रभाव होगा.
2/10
2020 में शनि और राहु प्रधान लोगों को खूब लाभ होगा. ये साल आकस्मिकता से भरा रहेगा. साल 2020 में देश दुनिया में भी उथल-पुथल मची रहेगी. आइए जानते हैं कि अगले साल किन लोगों को ज्यादा लाभ होने की सम्भावना बन रही है.
3/10
जिन लोगों की जन्म तारीख 04, 13, 22 या 31 हो. जिनके जीवन का 13वां, 22वां, 31वां या 40वां वर्ष चल रहा है, उन लोगों को 2020 में लाभ ही लाभ होगा.
Advertisement
4/10
जिनका जन्म जनवरी, फरवरी, अप्रैल, जून या जुलाई में हुआ हो और जिनकी राशि कर्क, मकर या कुम्भ हो, उन्हें भी अगले साल लाभ मिलने का योग है.
5/10
जिनकी कुंडली में राहु या शनि मजबूत हो उन लोगों को भी इसका फायदा 2020 में देखने को मिल सकता है.
6/10
साल 2020 में किन लोगों को समस्या हो सकती है?
जिनकी जन्म की तारीख 08, 17 या 26 हो और जिनकी राशि मिथुन, तुला या मीन हो, उन्हें 2020 में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
7/10
जिनकी कुंडली में राहु खराब हो और जो लोग अनावश्यक वाद विवाद करते हों, उनके लिए भी अगला साल अच्छा नहीं रहेगा.
8/10
आने वाले साल को अच्छा बनाने के उपाय क्या हैं?
एक स्टील का छल्ला मध्यमा अंगुली में धारण करें. नियमित रूप से शिव जी की उपासना करें.
9/10
पूरे वर्ष भर कुत्तों को रोटी, ब्रेड या बिस्कुट खिलाएं. महीने में एक बार भगवान भैरव का दर्शन जरूर करें.
Advertisement
10/10
इस वर्ष का लाभ लेने के लिए पूरे वर्ष नीले रंग का प्रयोग करें और भूरे रंग का प्रयोग कम से कम करें.