कैसे मनाएं रक्षाबंधन का त्योहार?
थाली
में रोली, चन्दन, अक्षत, दही, रक्षासूत्र और मिठाई रखें. घी का एक दीपक भी
रखें, जिससे भाई की आरती करें. रक्षा सूत्र और पूजा की थाल सबसे पहले
भगवान को समर्पित करें. इसके बाद भाई को पूर्व या उत्तर की तरफ मुंह करवाकर
बैठाएं. पहले भाई को तिलक लगाएं. रक्षा सूत्र बांधें और फिर आरती करें.