रक्षाबंधन का त्योहार आज मनाया जा रहा है. ज्योतिषविदों का कहना है कि इस दिन दो विशेष संयोग बन रहे हैं. रक्षाबंधन पर 29 साल बाद सर्वार्थ सिद्धि और आयुष्मान दीर्घायु का शुभ संयोग बन रहा है. दूसरा, 558 साल बाद 3 अगस्त को सावन माह की पूर्णिमा पर गुरु, शनि, राहु और केतु की चाल वक्री रहेगी. ज्योतिषविदों के मुताबिक मेष, वृषभ, कन्या, धनु और मकर राशि के जातकों के लिए ये महासंयोग काफी शुभ रहेंगे.