आज देशभर में रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. हिंदू धर्म की मान्यताओं के मुताबिक, भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र शुभ मुहूर्त देखकर ही बांधना चाहिए. इसके राहुकाल और भद्रा के समय राखी बांधने से बचना चाहिए. भद्रा काल में राखी ना बांधने की वजह लंकापति रावण से जुड़ी है. कहते हैं कि रावण ने भद्राकाल में ही अपनी बहन से राखी बंधवाई. इस घटना के एक वर्ष बाद ही रावण का विनाश हो गया था. इसलिए भद्रा में राखी ना बांधें.