मानव जीवन में कई परेशानियां आती हैं जैसे कड़ी मेहनत करने पर भी हमें उसका फल नहीं मिलता, सही जीवनसाथी की तलाश खत्म नहीं होती, घरेलू समस्याएं या मानसिक तनाव. ऐसी परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए करें गुरुवार की पूजा में ये विशेष उपाय...
1. बेसन के लड्डू का भोगहर गुरुवार
भगवान शंकर को बेसन के लड्डू का भोग लगाएं.
2. पीले कपड़े पहनेंगुरुवार को
गुरु ग्रह का व्रत रखकर सूर्योदय से पहले स्नान करके पीले कपड़े पहनें.
3. पीले रंग की चीजें खाएं
व्रत में बिना नमक का खाना खाएं और कोशिश करें कि खाने में पीले रंग की चीजें खाएं जैसे आम, केले.
4. बृहस्पति भगवान की पूजा करें
गुरुवार को पूजा करते समय चौकी पर पीला कपड़ा बिछाकर इस पर गुरु बृहस्पति की मूर्ति या तस्वीर रखकर पूजा करें.
5. विष्णु सहस्त्रनाम का पाठभगवान विष्णु के सामने दीपक जलाकर
विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें.
6. गुरुवार की व्रत कथा पढ़ेंपूजा में केसरिया चंदन, पीले चावल, पीले फूल और भोग के लिए पीले लड्डू
या बर्फी का उपयोग करें. साथ ही
गुरुवार की व्रत कथा पढ़ें या सुनें.
7. तिलक लगाएं
पूजा के बाद अपने माथे पर केसर या हल्दी का पीला तिलक लगाएं और प्रसाद
जरूर लें.
8. गुरु मंत्र का जाप
फिर इस गुरु मंत्र का जाप करें - 'ऊँ बृं बृहस्पते नमः'. इसका कम से कम
108 बार जाप करें.
9. पीली चीजों का दान
हल्दी, चने की दाल, आम, केला, सोने जैसी पीली चीजों का दान करें.
10. गाय को रोटी खिलाएं
गाय को आटे की लोई में कच्ची चने की दाल रखकर खिलाएं.
11. केले के पेड़ की पूजा
जल में हल्दी और चने की दाल डालकर केले के पेड़ की जड़ पर चढ़ाएं.
12. घी का दीपक
शाम को केले के पेड़ के सामने घी का दीपक जलाएं.