scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

सावन के पहले शनिवार ना करें ये 10 गलतियां, उथल-पुथल मचा देंगे शनिदेव

सावन के पहले शनिवार ना करें ये 10 गलतियां, उथल-पुथल मचा देंगे शनिदेव
  • 1/11
भगवान शिव के प्रिय श्रावण मास यानी सावन के महीने में पहले शनिवार का बड़ा महत्व माना जाता है. सावन के पहले शनिवार कुछ विशेष कार्य करना वर्जित होता है. यदि शनिवार के दिन इन बातों को नजरअंदाज किया जाए तो शनिदेव इंसान को बर्बाद कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस दिन कौन से काम करने से बचना चाहिए.
सावन के पहले शनिवार ना करें ये 10 गलतियां, उथल-पुथल मचा देंगे शनिदेव
  • 2/11
1. सावन के पहले शनिवार घर में लोहे से बनी चीजें न लेकर आएं. शनि के विशेष काल में लोहे की वस्तुएं खरीदने से शनिदेव नाराज होते हैं और उनकी बुरी नजर आपको कंगाल कर सकती है.
सावन के पहले शनिवार ना करें ये 10 गलतियां, उथल-पुथल मचा देंगे शनिदेव
  • 3/11
2. सावन के पहले शनिवार तेल का दान करना चाहिए और तेल खरीदने से बचना चाहिए. ज्योतिष के अनुसार , शनिवार को सरसों या किसी भी पदार्थ का तेल खरीदने से इंसान रोगों से ग्रस्‍त होने लगता है.
Advertisement
सावन के पहले शनिवार ना करें ये 10 गलतियां, उथल-पुथल मचा देंगे शनिदेव
  • 4/11
3. अगर खाने का स्‍वाद बढ़ाने वाला नमक खरीदना है तो बेहतर होगा शनिवार के बजाय किसी और दिन ही खरीदें. शनिवार को नमक खरीदने से कर्ज चढ़ने या फिर बढ़ने की संभावना रहती है.
सावन के पहले शनिवार ना करें ये 10 गलतियां, उथल-पुथल मचा देंगे शनिदेव
  • 5/11
4. सावन के पहले शनिवार खरीदी गई कैंची रिश्तों में तनाव लाती है, इसलिए अगर आपको कैंची खरीदनी है तो शनिवार के अलावा किसी भी दिन खरीद सकते हैं. इस दिन घर में कैंची का इस्तेमाल करने से भी बचें.
सावन के पहले शनिवार ना करें ये 10 गलतियां, उथल-पुथल मचा देंगे शनिदेव
  • 6/11
5. सावन के पहले शनिवार चमड़े की वस्तुएं खरीदने से भी बचें. खासतौर पर चमड़े से बने काले रंग के जूते, पर्स या बेल्ट खरीदकर घर लाने से परहेज करें.
सावन के पहले शनिवार ना करें ये 10 गलतियां, उथल-पुथल मचा देंगे शनिदेव
  • 7/11
6. इस दिन दिन कांच की वस्तुएं खरीदना वर्जित माना गया है. यानी इस दिन बाजार से शीशे की वस्तुएं खरीदकर घर नहीं लानी चाहिए. ऐसा करने से शनि देव नाराज हो सकते हैं.
सावन के पहले शनिवार ना करें ये 10 गलतियां, उथल-पुथल मचा देंगे शनिदेव
  • 8/11
7. शनि जयंती के दिन पवित्र पौधे जैसे कि तुलसी, दुर्वा, बेल पत्र, पीपल के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए. ऐसा करने से भी शनि का प्रकोप आपको घेर सकता है.
सावन के पहले शनिवार ना करें ये 10 गलतियां, उथल-पुथल मचा देंगे शनिदेव
  • 9/11
8. इस दिन पैसों के लेन-देन से बचने की कोशिश करें. किसी व्यक्ति से कर्ज लेकर रुपया घर न लाएं. झूठ बोलने, क्रोध करने और किसी की संपत्ति पर कब्जा करने से भी बचें.
Advertisement
सावन के पहले शनिवार ना करें ये 10 गलतियां, उथल-पुथल मचा देंगे शनिदेव
  • 10/11
9. शनि देव को गरीबों और असहाय व्यक्तियों की रक्षक कहा जाता है. गरीबों और असहाय लोगों को परेशान या अपमानित करने वाला शख्स शनि की नजर में दंड का पात्र होता है. इसलिए ऐसा काम करने से हमेशा बचें.
सावन के पहले शनिवार ना करें ये 10 गलतियां, उथल-पुथल मचा देंगे शनिदेव
  • 11/11
10. सावन के पहले शनिवार को भूलकर भी बाल न कटवाएं, नाखून ना काटें और दिन के वक्त सोने से बचें. ऐसा करने से शनि आपकी आर्थिक तरक्की में रुकावट बन सकते हैं.
Advertisement
Advertisement