आज सावन का पहला शनिवार है. हिन्दूं धर्म में सावन के पहले शनिवार का बड़ा महत्व बताया गया है. शनि 24 जनवरी को मकर राशि में आए थे और तभी से धनु, मकर और कुंभ राशि में शनि की साढ़े साती चल रही है, जबकि मिथुन और तुला राशि में ढैय्या चल रही है. साल 2020 की शुरुआत से ही इन राशियों में संकट की स्थिति रही है. ज्योतिषविदों का कहना है कि भगवान शिव के आशीर्वाद से सावन के पहले शनिवार इन राशियों का वक्त बदल सकता है. सावन का पहला शनिवार कई राशियों के लिए शुभ घड़ी लेकर आ रहा है.