सावन के पवित्र महीने की शुरुआत हो चुकी है. भगवान शिव का प्रिय श्रावण मास इस बार काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है. सावन में 110 साल बाद एक अद्भुत संयोग बना है. सावन का महीना सोमवार से शुरू हुआ है. इस दिन चंद्रमा का श्रवण नक्षत्र था. चंद्रमा मकर राशि में शनि के साथ रहा, जिसे कंटक शनि कहते हैं. सावन में इस बार 5 सोमवार भी पड़ेंगे. आचार्य भूषण कौशल का कहते हैं कि यह अद्भुत संयोग कई राशि वालों की मनोकामनाएं पूरी करेगा.