scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

सावन में शनि-चंद्रमा ने बनाया विषयोग, इन उपायों से टलेगा संकट

सावन में शनि-चंद्रमा ने बनाया विषयोग, इन उपायों से टलेगा संकट
  • 1/9
भगवान शिव के शुभ श्रावण मास की शुरुआत हो चुकी है. सावन का महीना इस साल 6 जुलाई से 3 अगस्त तक रहने वाला है. वैसे तो यह महीना काफी शुभ होता है, लेकिन इस साल सावन में विष योग लग रहा है. सावन के पहले सोमवार चंद्रमा और शनि के मकर राशि में साथ होने से यह विष योग बना है. सावन के आखिरी सोमवार भी दोनों ग्रह मकर राशि में विष योग बनाएंगे. आइए जानते हैं इस विष योग को किन उपायों से दूर किया जा सकता है.
सावन में शनि-चंद्रमा ने बनाया विषयोग, इन उपायों से टलेगा संकट
  • 2/9
आचार्य भूषण कौशल के मुताबिक, सावन के पहले और आखिरी सोमवार में यह विषयोग बन रहा है, जिसके प्रकोप से बचने के लिए भगवान शिव के चरणों में शरण लेनी होगी. साथ ही कुछ ऐसे उपाय करने होंगे, जिससे विष योग का असर आपकी कुंडली पर नहीं पड़ेगा.
सावन में शनि-चंद्रमा ने बनाया विषयोग, इन उपायों से टलेगा संकट
  • 3/9
क्या हैं उपाय

1. सावन के हर सोमवार को जल में घी और गुड़ घोलकर भगवान शिव का अभिषेक करें. साथ ही ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करना ना भूलें. भोलेनाथ को शहद और बेल पत्र जरूर अर्पित करें.
Advertisement
सावन में शनि-चंद्रमा ने बनाया विषयोग, इन उपायों से टलेगा संकट
  • 4/9
2. भगवान शिव के मंदिर में जाकर चावल और मखाने समेत पंच मेवा से बनी खीर का भोग लगाएं. खीर का प्रसाद अपने सिर से पांच बार फेरकर उतारें और फिर महादेव को भोग लगाने के बाद उसका दान कर दें.
सावन में शनि-चंद्रमा ने बनाया विषयोग, इन उपायों से टलेगा संकट
  • 5/9
3. घर में भगवान शिव के विशेष मंत्रों का जाप करने से विष योग से बना संकट टल सकता है. आप 'ॐ नमः शिवाय' के अलावा 'ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्' और 'ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्॥' मंत्र का जाप कर सकते हैं.
सावन में शनि-चंद्रमा ने बनाया विषयोग, इन उपायों से टलेगा संकट
  • 6/9
4. शनिवार के दिन छाया दान करते रहें. किसी चौड़े बर्तन में दूध डालकर उसमें अपना प्रतिबिंब देखें और फिर उसे पीपल के पेड़ पर अर्पित करें.
सावन में शनि-चंद्रमा ने बनाया विषयोग, इन उपायों से टलेगा संकट
  • 7/9
ये काम करने से बचें
1. सावन के महीने में दूध पीने से परहेज करना जरूरी है. विष योग में भी रात के समय दूध नहीं पीना चाहिए.
सावन में शनि-चंद्रमा ने बनाया विषयोग, इन उपायों से टलेगा संकट
  • 8/9
2. मांस और मदिरा से दूर रहकर माता-माता समान लोगों की सेवा करें. साथ ही अपनी वाणी और क्रिया-कर्म को शुद्ध रखें.
सावन में शनि-चंद्रमा ने बनाया विषयोग, इन उपायों से टलेगा संकट
  • 9/9
3. पवित्र श्रावण मास में बैंगन का सेवन करने से बचें. स्त्रियां विशेष रूप से भगवान शिव की मूर्ति का स्पर्श ना करें.
Advertisement
Advertisement
Advertisement