scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

सावन के पहले सोमवार से शुरू नया सप्ताह, 4 राशियों में धन-सफलता के योग

सावन के पहले सोमवार से शुरू नया सप्ताह, 4 राशियों में धन-सफलता के योग
  • 1/13
सावन के पहले सोमवार के साथ ही नए सप्ताह की शुरुआत हो चुकी है. नया सप्ताह कई राशियों के लिए बेहद शुभ माना जा रहा है. भगवान शिव की कृपा से श्रावण मास के पहले सप्ताह कई राशियों में धन और सफलता के योग बनेंगे. मेष, वृषभ, कन्या और धनु राशि वालों के लिए नया सप्ताह बेहद शुभ है. ज्योतिषाचार्य डॉ. अरुणेश कुमार शर्मा से जानते हैं किन राशि वालों के लिए नया सप्ताह बढ़िया गुजरेगा और किन लोगों के सामने कठिनाइयां हो सकती हैं?
सावन के पहले सोमवार से शुरू नया सप्ताह, 4 राशियों में धन-सफलता के योग
  • 2/13
मेष- कार्य व्यापार में तेजी लाने का संकेतक सप्ताह है. शुरुआत बेहतर रहेगी. प्रबंधन प्रशासन से लाभ होगा. सफलता का प्रतिशत अच्छा बना रहेगा. पूर्वार्ध में महत्वपूर्ण कार्यों में तेजी बनाए रखें. पैतृक पक्ष सहयोगी रहेगा. उत्तरार्ध में रिश्ते संवरेंगे. खर्च में वृद्धि होगी. दान धर्म और दिखावा बढ़ेगा.
सावन के पहले सोमवार से शुरू नया सप्ताह, 4 राशियों में धन-सफलता के योग
  • 3/13
वृष- भाग्यबल के साथ जिम्मेदारियों को बढ़ाता आया सप्ताह कार्य व्यापार में उत्तरोत्तर सहायक है. महत्वपूर्ण कार्य सौंपे जा सकते हैं. धर्म आस्था विश्वास बढ़ेंगे. प्रबंधन प्रबलता बनी रहेगी. साक्षात्कार में प्रभावी रहेंगे. पेशेवरता बनाए रखें. सभी सहयोगी होंगे. नव कार्य सधेंगे. लाभ के योग बढ़ेंगे.
Advertisement
सावन के पहले सोमवार से शुरू नया सप्ताह, 4 राशियों में धन-सफलता के योग
  • 4/13
मिथुन- रूटीन बेहतर बनाए रखने की सलाह संग आया सप्ताह उत्तरोत्तर सुधार पर रहेगा. शुरुआत में अप्रत्याशित परिस्थितियां बनी रह सकती हैं. मध्य से कामकाज संवार पर रहेगा. स्वास्थ का ध्यान रखें. जल्दबाजी से बचें. रिश्तों को सम्मान दें. सप्ताहांत उम्मीद से अच्छे परिणाम देने वाला है.
सावन के पहले सोमवार से शुरू नया सप्ताह, 4 राशियों में धन-सफलता के योग
  • 5/13
कर्क- गंभीरता बढ़ाता आया सप्ताह सतर्कता का संकेतक है. महत्वपूर्ण प्रयासों में तेजी दिखाएं. अवसरों को भुनाने पर जोर दें. साझा प्रयास फलेंगे. दाम्पत्य में प्रेम बढ़ेगा. नए अनुबंध होंगे. पूर्वार्ध में अप्रत्याशितता बनी रहेगी. सबका सहयोग बना रहेगा. खान-पान का ध्यान रखें. उत्तरार्ध उम्मीद से अच्छे फल देने वाला.
सावन के पहले सोमवार से शुरू नया सप्ताह, 4 राशियों में धन-सफलता के योग
  • 6/13

सिंह- पेशेवरता बढ़ाता आया सप्ताह मिश्रित फलकारक है. जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. शुरुआत साधारण रहेगी. सप्ताह मध्य अपेक्षाकृत अच्छा रहेगा. मेहनत पर भरोसा बढ़ेगा. आवश्यक कार्यों को शीघ्र पूरा करें. दाम्पत्य में सुख सौख्य बना रहेगा. सप्ताहांत में खान-पान का ध्यान रखें.
सावन के पहले सोमवार से शुरू नया सप्ताह, 4 राशियों में धन-सफलता के योग
  • 7/13
कन्या- परीक्षा प्रतियोगिता में शुभता संग आया सप्ताह मनोबल बढ़ाने वाला है. कार्य व्यापार में अच्छा करेंगे. बौद्धिक प्रयासों में बेहतर बने रहेंगे. भाग्य प्रबल रहेगा. आर्थिक लेन देन में सतर्कता रखें. पेशेवर अच्छा करेंगे. स्वास्थ्य की अनदेखी से बचें. महत्वपूर्ण प्रयासों को पूर्वार्ध में करें. उत्तरार्ध में निजी मामलों पर फोकस रहेगा.
सावन के पहले सोमवार से शुरू नया सप्ताह, 4 राशियों में धन-सफलता के योग
  • 8/13
तुला- आत्मनियंत्रण बढ़ाने की सलाह संग आया सप्ताह मिश्रित फलकारक है. अपनों की सुनें और सलाह से चलें. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. भौतिक संसाधन बढ़ेंगे. परीक्षा प्रतिस्पर्धा में अच्छा करेंगे. भरोसा बढ़ा हुआ रहेगा. पूर्वार्ध में मनोरंजक कार्यों में रुचि रहेगी. उत्तरार्ध में पेशेवर सोच रखें.
सावन के पहले सोमवार से शुरू नया सप्ताह, 4 राशियों में धन-सफलता के योग
  • 9/13
वृश्चिक- सूचना संपर्क और सक्रियता बढ़ाता आया सप्ताह मध्यम फलकारक है. नए अनुबंधों और पारिवारिक जिम्मेदारियों में वृद्धि होगी. नए लोगों से भेंट होगी. भौतिकता पर जोर रहेगा. पूर्वार्ध में जिद जल्दबाजी में कोई काम न करें. अपनों से सामंजस्य रखें. उत्तरार्ध में अपेक्षित परिणाम मिलने से उत्साहित रहेंगे.
Advertisement
सावन के पहले सोमवार से शुरू नया सप्ताह, 4 राशियों में धन-सफलता के योग
  • 10/13
धनु- वाणी व्यवहार पर बल देता आया सप्ताह व्यक्तिगत कार्यों में रुचि बढ़ाने वाला है. शुभ प्रस्ताव मिल सकते हैं. संपर्क बेहतर बना रहेगा. पूर्वार्ध में कार्य टालने से बचें. घर परिवार में हर्ष आनंद रहेगा. सक्रियता बढ़ाएं. उत्तरार्ध में सहजता से काम लें. स्थानांतरण के योग बन सकते हैं. अपनों को सम्मान दें.
सावन के पहले सोमवार से शुरू नया सप्ताह, 4 राशियों में धन-सफलता के योग
  • 11/13
मकर- लोकप्रियता और प्रभाव बढ़ाता आया सप्ताह श्रेष्ठ फलकारक है. विपक्षियों से सतर्कता रखें. व्यक्तिगत उपलब्धियां बढ़ेंगी. जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे. वाणी व्यवहार मधुर रहेगा. पूर्वार्ध में रक्त संबंध संवरेंगे. उत्तरार्ध में सूचना संपर्क बेहतर रहेगा. महत्वपूर्ण कार्यों में तेजी लाएं.
सावन के पहले सोमवार से शुरू नया सप्ताह, 4 राशियों में धन-सफलता के योग
  • 12/13
कुंभ- जल्दबाजी से बचने की सलाह संग आया सप्ताह उत्तरोत्तर शुभ है. न्यायिक मामलों में राहत मिलेगी. खर्च पर नियंत्रण रखें. रिश्तों को सम्मान दें. कार्यों में तेजी बनी रहेगी. अवसरों का लाभ उठाएंगे. साख सम्मान में वृद्धि होगी. शुरुआत में सतर्कता से काम लें. मध्य से परिस्थितियां प्रभाव पूर्ण रहेंगी.
सावन के पहले सोमवार से शुरू नया सप्ताह, 4 राशियों में धन-सफलता के योग
  • 13/13
मीन- चर्चाएं सफल रहेंगी. देर रात तक जागने से बचें. स्वास्थ्य प्रभावित रह सकता है. आर्थिक उपलब्धियों में वृद्धि संभव. बजट बनाकर खर्च करें. विवाद टालें. अपनों का सम्मान रखें. संतान और मित्र पक्ष से लाभ. पूर्वार्ध में तेजी रखें. उत्तरार्ध में अनुकूलता का प्रतिशत उम्मीद के अनुरूप रहेगा.
Advertisement
Advertisement