शनि गोचर के बाद मकर राशि में चार ग्रहों का अजब संयोग बन गया है. मकर राशि में अब शनि के अलावा सूर्य, चंद्र और बुध बैठ चुके हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, एक राशि में तीन ग्रहों से ज्यादा की उपस्थिति ग्रह युद्ध की स्थिति पैदा करती है. ऐसे में कई बार राजयोग की संभावना भी बनती है. मकर राशि में 30 जनवरी तक सूर्य के रहने से शनि अस्त रहेंगे. शनि के अस्त रहने से कई राशियों पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. आइए जानते हैं इस स्थिति में किन राशियों को ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है.