scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

शनि-मंगल-गुरु आए साथ, जानें आपकी राशि पर होने वाला है कैसा असर

शनि-मंगल-गुरु आए साथ, जानें आपकी राशि पर होने वाला है कैसा असर
  • 1/14
30 मार्च से 4 मई 2020 तक तीन बड़े ग्रह मंगल-शनि-गुरु मकर राशि में रहेंगे. यह संयोग पर्यावरण में बड़े बदलावों के साथ जल जनित रोग और चिंता को उभारने वाला है. पृथ्वी सुधार की सुधार की प्रक्रिया में रहेगी. भौगोलिक हलचल बढ़ेगी. चक्रवात, कीट प्रकोप और भूकंप बढ़ सकते हैं. लॉकडाउन के प्रभाव से दुनिया में नेचर की हीलिंग दिखाई भी पड़ने लगी है. गंगा-जमुना जैसी विशाल नदियां स्वच्छ हुई हैं. लेकिन, उक्त संयोग के प्रभाव से मानव जीवन की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं. कोरोना दुनिया में प्रभावी बना रहेगा. अच्छी बात यह है कि सूर्य उच्च राशि मेष प्रवेश कर गए हैं. सूर्य आत्म तत्व और बुद्धि को बल देंगे.
शनि-मंगल-गुरु आए साथ, जानें आपकी राशि पर होने वाला है कैसा असर
  • 2/14
ऐसे में कहा जा सकता है कि लोगों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी. कोरोना इलाज एक माह में खोजा जा सकता है.  पृथ्वी तत्व राशि मकर में बने इस त्रिगृही संयोग से लोगों का जीवन स्तर संवरेगा. उर्जा उत्साह को बल मिलेगा. जिम्मेदारी का भाव बढ़ेगा. परिस्थितियों से बेहतर मुकाबला करने की समझ और शक्ति बढ़ेगी. इस त्रिगृही युति का सभी राशियों पर प्रभाव इस प्रकार रह सकता है.
शनि-मंगल-गुरु आए साथ, जानें आपकी राशि पर होने वाला है कैसा असर
  • 3/14
मेष- पिता, प्रबंधन, प्रशासन से तनाव-विवाद बढ़ सकता है. अति आत्मविश्वास से कार्य प्रभावित हो सकते हैं. दूसरों को सुनने का प्रयास करें. निजी जीवन में अधिकार की भावना से बचें. साझेदारों से अनबन रह सकती है. नए अवसरों का आगमन संभव. संतुलन के साथ आगे बढ़ते रहें.
Advertisement
शनि-मंगल-गुरु आए साथ, जानें आपकी राशि पर होने वाला है कैसा असर
  • 4/14
वृष- आस्था और विश्वास में कमी आ सकती है. ईश्वर के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते रहें. रिश्तों में तनाव बढ़ सकता है. लीगल मामले उभर सकते हैं. खर्च पर अंकुश रखना कठिन होगा. आय सीमित रहेगी. संपर्क संचार में बेहतर बने रहेंगे. यात्रा टालें. धर्मानुष्ठान और ध्यान से लाभ.
शनि-मंगल-गुरु आए साथ, जानें आपकी राशि पर होने वाला है कैसा असर
  • 5/14
मिथुन- अप्रत्याशित बदलावों का समय है. अनुशासन और नियमपालन बनाए रखें. आर्थिक अवसरों का लाभ उठा सकते हैं. वाणी व्यवहार मधुर रहेगा. खानपान पर ध्यान दें. रक्तसंबंधियों से विवाद से बचें. शोधपरक कार्यों में रुचि लेंगे. सुबह की ताजी हवा में रहने का प्रयास करें.
शनि-मंगल-गुरु आए साथ, जानें आपकी राशि पर होने वाला है कैसा असर
  • 6/14
कर्क- निजी जीवन में बहलाव, भटकाव और जिद से बात बिगड़ सकती है. साथी को यथासंभव सम्मान दें. साझेदारों पर भरोसा घटेगा. नेतृत्व क्षमता प्रभावित रहेगी. प्रबंधन प्रशासन के कार्य बनेंगे. बड़ों से तर्क बहस से बचें. नेचर से जुड़ने का प्रयास करें. खानपान का ध्यान रखें.
शनि-मंगल-गुरु आए साथ, जानें आपकी राशि पर होने वाला है कैसा असर
  • 7/14
सिंह- पुराने रोग उभर सकते हैं. राशि स्वामी सूर्य की उच्चता इन्हें ठीक भी करेगी. लेनदेन में सतर्कता रखें. उधार का वापस मिलना कठिन होगा. खर्च की अधिकता बनी रहेगी. दिखावे से बचें. मेहनत पर भरोसा बढ़ेगा. रिश्ते कमजोर होंगे. इंवेस्ट की जल्दबाजी से बचें. धर्म संस्कार को बढ़ावा मिलेगा.
शनि-मंगल-गुरु आए साथ, जानें आपकी राशि पर होने वाला है कैसा असर
  • 8/14
कन्या- संतान एवं करीबियों की ओर से चिंता बढ़ सकती है. खानपान में संतुलन रखें. डेयरी प्राॅडक्ट के अतिसेवन से बचें. तेज धूप में निकलने से बचें. आकस्मिकता बनी रह सकती है. स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें. परीक्षा प्रतियोगिता में अच्छा कर सकते हैं. ध्यान प्राणायाम की आदत बढ़ाएं.
शनि-मंगल-गुरु आए साथ, जानें आपकी राशि पर होने वाला है कैसा असर
  • 9/14
तुला- आशंकाओं की अधिकता से बचें. रक्तचाप पर नियंत्रण रखें. हृदय विकार उभर सकते हैं. माता-पिता का सानिध्य सेवा बनाए रखें. जीवनसाथी से अनबन रह सकती है. क्रोध पर नियंत्रण रखें. अफवाहों पर ध्यान न दें. गर्म चीजों के सेवन से बचें. सुबह जल्दी उठकर कार्य करने की आदत बढ़ाएं.
Advertisement
शनि-मंगल-गुरु आए साथ, जानें आपकी राशि पर होने वाला है कैसा असर
  • 10/14
वृश्चिक- बंधु बांधवों की ओर से अहसजता का सामना करना पड़ सकता है. पेशेवरता का लाभ मिलेगा. स्वास्थ्य संवार पर रहेगा. पुराने रोग ठीक होंगे. जल की शुद्धता का ध्यान रखें. खर्च नियंत्रण में रहेगा. भाग्य और कर्म का संतुलन सहयोगी होगा. अति साहस से बचें.
शनि-मंगल-गुरु आए साथ, जानें आपकी राशि पर होने वाला है कैसा असर
  • 11/14
धनु- खानपान की आदतों पर ध्यान दें. देर रात तक जागने और गरिष्ठ भोजन से बचें. अपनों से अनबन रह सकती है. वाणी व्यवहार में मिठास बढ़ाएं. बौद्धिक प्रयास फलेंगे. प्रतिस्पर्धा में अच्छा करेंगे. मित्रों से सामंजस्य बढ़ेगा. संतान से सुखद सूचना मिल सकती है. नीति नियम का बनाए रखें.
शनि-मंगल-गुरु आए साथ, जानें आपकी राशि पर होने वाला है कैसा असर
  • 12/14
मकर- क्रोध अहंकार अनदेखी से बचें. नकारात्मकता को सकारात्मक कार्य व्यवहार से दूर रखें. साथी अहसज रह सकते हैं. परिवार में सबकी सलाह से कार्य करें. नए अनुबंधों की जल्दबाजी न दिखाएं. कामकाज साधारण रहेगा. रक्तविकार उभर सकते है. नियमित स्वास्थ्य जांच कराते रहें.
शनि-मंगल-गुरु आए साथ, जानें आपकी राशि पर होने वाला है कैसा असर
  • 13/14
कुंभ- आर्थिक मामलों में अतिरिक्त सतर्कता रखें. न्यायिक मामले उलझन बढ़ा सकते हैं. धैर्य धर्म अनुशासन पर जोर दें. खर्च बजट बनाकर करें. अति उत्साह से काम बिगड़ भी सकता है. संपर्क संचार बेहतर बना रहेगा. बंधुजनों का सहयोग मिलेगा. रिश्ते प्रभावित रह सकते हैं.
शनि-मंगल-गुरु आए साथ, जानें आपकी राशि पर होने वाला है कैसा असर
  • 14/14
मीन- जलजनित रोगों के प्रति अतिरिक्त सतर्कता रखें. खानपान में सात्विकता बढ़ाएं. आर्थिक पक्ष बेहतर बना रहेगा. नए प्रयासों में गति आएगी. संतान से असहजता बनी रह सकती है. साथी भरोसेमंद रहेंगे. नए लोगों से भेंट में सावधानी रखें. जीवन स्तर बेहतर बना रहेगा.
Advertisement
Advertisement