30 मार्च से 4 मई 2020 तक तीन बड़े ग्रह मंगल-शनि-गुरु मकर राशि में रहेंगे. यह संयोग पर्यावरण में बड़े बदलावों के साथ जल जनित रोग और चिंता को उभारने वाला है. पृथ्वी सुधार की सुधार की प्रक्रिया में रहेगी. भौगोलिक हलचल बढ़ेगी. चक्रवात, कीट प्रकोप और भूकंप बढ़ सकते हैं. लॉकडाउन के प्रभाव से दुनिया में नेचर की हीलिंग दिखाई भी पड़ने लगी है. गंगा-जमुना जैसी विशाल नदियां स्वच्छ हुई हैं. लेकिन, उक्त संयोग के प्रभाव से मानव जीवन की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं. कोरोना दुनिया में प्रभावी बना रहेगा. अच्छी बात यह है कि सूर्य उच्च राशि मेष प्रवेश कर गए हैं. सूर्य आत्म तत्व और बुद्धि को बल देंगे.