श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व इस वर्ष बेहद खास है. जन्माष्टमी पर इस साल दो शुभ योग बन रहे हैं. सर्वार्थ सिद्धि योग के अलावा जन्माष्टमी पर बुध और सूर्य के इकट्ठे होने से बुधादित्य राजयोग भी बन रहा है. इस शुभ घड़ी में किए गए कार्यों में निश्चित तौर पर सफलता मिलती है. दूसरा, मंगल पर शनि की दृष्टि होने से कई राशियों को लाभ होगा. आचार्य भूषण कौशल से जानते हैं कि जन्माष्टमी पर बुधादित्य राजयोग किन राशियों को महालाभ देगा.