कैसे मनाएं जन्माष्टमी?
प्रातः
काल स्नान करें और व्रत या पूजा का संकल्प लें. दिन भर जलाहार या फलाहार
ग्रहण करें, सात्विक रहें. मध्यरात्रि को भगवान कृष्ण की धातु की प्रतिमा
को किसी पात्र में रखें. उस प्रतिमा को पहले दूध, दही, शहद, शर्करा और फिर
अंत में घी से स्नान कराएं इसी को पंचामृत स्नान कहते हैं.