शुक्र ग्रह का जीवन में बहुत महत्व है. शुक्र को विष्णु, तुलसी, धन और ऐश्वर्य का कारक माना जाता है. वक्री चल रहे शुक्र 31 मई, रविवार के दिन अस्त होने वाले हैं. जब शुक्र अस्त होता है तो ना ही विवाह संबंधी कोई प्रस्ताव दिया जाता है ना ही इससे संबंधित कोई कार्य किया जाता है. हालांकि 28 मई को शुक्र अस्त होने से पहले वारर्धक योग लगाएंगे, जिससे कई राशियों को लाभ भी होगा.