1 सितंबर को शुक्र का राशि परिवर्तन होने वाला है. शुक्र मिथुन राशि को छोड़कर कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. शुक्र को वैभव और संपन्नता का कारक माना जाता है. शुक्र की वजह से प्रेम में सफलता मिलती है और जीवन में खुशियां आती हैं.
2/14
शुक्र अच्छा हो तो जीवन में सब मंगल होता है लेकिन शुक्र के खराब होने पर जीवन में कई तरह की समस्याएं आने लगती हैं. पंडित अश्विनी मंगल से
जानते हैं कि इस राशि परिवर्तन से किन राशियों को होगा महालाभ और किन
राशियों को होगा नुकसान.
3/14
मेष- शुक्र मेष राशि के चौथे घर में आ रहे हैं. चौथा घर सुख और माता का होता है. इसलिए इस दौरान आपको मां की सेहत पर खास ध्यान देना होगा. मां सरस्वती की पूजा करें, आपको सारे सुख मिलेंगे.
Advertisement
4/14
वृषभ- शुक्र राशि परिवर्तन कर आपके तीसरे घर में आ रहे हैं. आपको मेहनत का पूरा फल मिलेगा और आपके सभी रुके हुए कार्य पूरे होंगे. सफेद ओपल रत्न चांदी में बनवाकर धारण करें.
5/14
मिथुन- शुक्र आपके दूसरे घर में आ रहे हैं. अब तक शुक्र आपकी ही राशि में विराजमान थे और अब कर्क राशि में जा रहे हैं. इस राशि परिवर्तन से आपके जीवन में नई ऊर्जा का संचार होगा और रुका हुआ धन मिलेगा. आपको अपनी मेहनत का फल जरूर मिलेगा. मिश्री का दान करना आपके लिए लाभदायक रहेगा.
6/14
कर्क- कर्क लग्न में ही शुक्र आ रहे हैं. अब तक सेहत को लेकर जो समस्या चली आ रही थी वो दूर होगी. आपके रुके हुए काम जरूर बनेंगे. शुक्र के मंत्रों का जाप करने से आपके लिए तरक्की के रास्ते खुल जाएंगे.
7/14
सिंह- शुक्र आपके बारहवें घर में आ रहे हैं. इस घर में शुक्र का आना बहुत शुभ माना जाता है. आपको विदेश से कोई अच्छी खबर मिलने वाली है. हालांकि इस दौरान आपके खर्चे भी बढ़ेंगे. शुक्र के मंत्रों का जाप करें.
8/14
कन्या- आपके ग्यारहवें घर में शुक्र का आगमन होगा. व्यापार में लाभ होगा और मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा. चावल की खीर बनाकर दान करें. इससे आपको लाभ होगा.
9/14
तुला- तुला राशि के दसवें घर में शुक्र आएंगे. आपका व्यापार अच्छा चल पड़ेगा. आप अपने काम को पहले से ज्यादा अच्छे तरीके से कर पाएंगे. आपकी मेहनत सफल होगी. मां सरस्वती की पूजा जरूर करें.
Advertisement
10/14
वृश्चिक- शुक्र आपके नौवें घर में आ रहे हैं. आपको अप्रत्याशित रूप से आर्थिक लाभ होगा. आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और आपके लिए तरक्की के रास्ते खुल जाएंगे. गंदे नाले में सफेद पत्थर फेंकने से आपको लाभ होगा.
11/14
धनु- धनु राशि के आठवें घर में शुक्र आ रह हैं. मन और मस्तिष्क शांत रहेगा. अपना पैसा सोच- समझकर खर्च करें. आपके लिए सफेद चंदन का तिलक माथे पर लगाना शुभ रहेगा.
12/14
मकर- शुक्र देव मकर राशि के सातवें घर में आ रहे हैं. इस समय कोई भी जरूरी निर्णय लेने से बचें. अगर बहुत जरूरी हो तो पहले अपने पार्टनर से सलाह मशविरा कर लें. विवाह में विलंब दूर होगा. खीर का दान करें.
13/14
कुंभ- शुक्र आपके छठे घर में आ रहे हैं. इस दौरान आपको अपनी सेहत पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. खासतौर से खाने-पीने की चीजों में बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है. शुक्र के मंत्रों का जाप करें.
14/14
मीन- शुक्र का राशि परिवर्तन आपके तीसरे घर में होगा. कहीं भी निवेश करने से पहले अच्छे से सोच समझ लें वरना दिक्कत आ सकती है. प्रेम में सफलता जरूर मिलेगी. संगमरमर के बने हुए गणेश जी की पूजा जरूर करें.