scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

सिंहस्थ कुंभ: उज्जैन के ये घाट जहां स्नान करने से दूर होंगे सारे पाप

सिंहस्थ कुंभ: उज्जैन के ये घाट जहां स्नान करने से दूर होंगे सारे पाप
  • 1/14
उज्जैन में लगने वाले सिंहस्थ कुंभ में भक्त पूरी आस्था से स्नान के लिए पहुंचेंगे. जानते हैं यहां के किन घाटों पर लगाई जाती हैं लोक-परलोक सुधारने वाली डुबकियां...
सिंहस्थ कुंभ: उज्जैन के ये घाट जहां स्नान करने से दूर होंगे सारे पाप
  • 2/14
राम घाट
क्षिप्रा नदी के किनारे स्नान के लिए कई घाट बने हैं. श्रीराम घाट को राम घाट के नाम से भी जाना जाता है. यह सबसे प्राचीन स्नान घाट है, जिस पर कुंभ मेले के दौरान श्रद्धालु स्नान करना ज्यादा पसंद करते हैं. यह हरसिद्धि मंदिर के पास है.
सिंहस्थ कुंभ: उज्जैन के ये घाट जहां स्नान करने से दूर होंगे सारे पाप
  • 3/14
नृसिंह घाट
यह घाट भूखीमाता मंदिर के सामने प्रसिद्ध कर्कराज मंदिर के दाईं तरफ क्षिप्रा नदी पर है. कर्कराज मंदिर की यह विशेषता है कि यह मंदिर उज्जैन से निकलने वाली कर्क रेखा पर बना है. इस घाट के लिए रास्ता उज्जैन चिंतामण रोड पर बड़े पुल के दाईं तरफ से जाता है.
Advertisement
सिंहस्थ कुंभ: उज्जैन के ये घाट जहां स्नान करने से दूर होंगे सारे पाप
  • 4/14
भूखीमाता घाट
यह घाट प्रसिद्ध भूखीमाता मंदिर के पास क्षिप्रा नदी के बांएं किनारे पर है. इस घाट पर पहुंचने के लिए उज्जैन चिंतामण रोड के बड़े पुले के पास से बाईं तरफ रास्ता है जिसकी लम्बाई 700 मीटर है.
सिंहस्थ कुंभ: उज्जैन के ये घाट जहां स्नान करने से दूर होंगे सारे पाप
  • 5/14
सिद्धवट घाट
यह घाट प्रसिद्ध सिद्धवट मंदिर के पास क्षिप्रा नदी के बाएं किनारे पर है. इस घाट पर पहुंचने का रास्ता सिद्धवट मंदिर के पास से ही है.
सिंहस्थ कुंभ: उज्जैन के ये घाट जहां स्नान करने से दूर होंगे सारे पाप
  • 6/14
प्रशांति धाम घाट
यह घाट प्रशांति धाम मंदिर के प्रांगण में क्षिप्रा नदी के दायें तट पर है. यह घाट उज्जैन-इंदौर रोड से लगभग 1.5 किलोमीटर दूर दायीं तरफ मंदिर के पास है. सिंहस्थ महाकुम्भ 2016 में स्नान के लिए घाट बनवाया गया है.
सिंहस्थ कुंभ: उज्जैन के ये घाट जहां स्नान करने से दूर होंगे सारे पाप
  • 7/14
त्रिवेणी घाट
क्षिप्रा तट पर बने त्रिवेणी घाट का नवग्रह मंदिर तीर्थयात्रियों के लिए आकर्षण का केंद्र है. त्रिवेणी घाट पर ही क्षिप्रा-खान (खान नदी) का संगम है. इन्दौर के लोग खान नदी को अलग-अलग नामों से जानते हैं. क्षिप्रा नदी के जल को साफ रखने के लिए खान नदी के गंदे पानी को इसमें मिलने नहीं दिया जाता है.
सिंहस्थ कुंभ: उज्जैन के ये घाट जहां स्नान करने से दूर होंगे सारे पाप
  • 8/14
मंगल नाथ घाट
यह तीनों घाट प्रसिद्ध मंगलनाथ मंदिर के पुल के पास क्षिप्रा नदी के दाएं और बाएं किनारे पर है. सिंहस्थ महाकुंभ पर्व और पवित्र स्नान पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा घाट का बनवाया गया है. यह तीनों घाट मंगलनाथ मन्दिर के पास हैं.
सिंहस्थ कुंभ: उज्जैन के ये घाट जहां स्नान करने से दूर होंगे सारे पाप
  • 9/14
कबीर घाट
यह घाट उज्जैन बड़नगर मार्ग पर बड़ी रपट के दायीं तरफ क्षिप्रा नदी के बांएं किनारे पर है. इस घाट पर पहुंचने का रास्ता उज्जैन बड़नगर रोड पर बड़ी संख्या रपट के बाईं तरफ से है.
Advertisement
सिंहस्थ कुंभ: उज्जैन के ये घाट जहां स्नान करने से दूर होंगे सारे पाप
  • 10/14
दत्त अखाड़ा घाट
यह घाट उज्जैन बड़नगर रोड पर छोटी रपट के बाईं तरफ क्षिप्रा नदी के बांएं किनारे पर है. इस घाट पर पहुंचने के लिए उज्जैन बड़नगर रोड पर छोटी रपट के बाईं ओर से रास्ता जाता है. यह घाट जल संसाधन विभाग द्वारा बनवाया गया है.
सिंहस्थ कुंभ: उज्जैन के ये घाट जहां स्नान करने से दूर होंगे सारे पाप
  • 11/14
चिन्तामण घाट
यह घाट उज्जैन चिन्तामण रोड पर बड़े पुल के पास रेलवे के लालपुल के नीचे क्षिप्रा नदी के बांएं किनारे पर है. सिंहस्थ महाकुम्भ पर्व और धार्मिक पवित्र स्नान पर आने वाले श्रद्धालुओं के स्नान के लिए घाट का बनाया गया है. घाट पर पहुंचने के लिए उज्जैन चिन्तामण रोड पर बड़े पुल के पास दाईं तरफ से सीमेंट कंक्रीट रास्ता है, जिसकी लम्बाई 50 मीटर है.
सिंहस्थ कुंभ: उज्जैन के ये घाट जहां स्नान करने से दूर होंगे सारे पाप
  • 12/14
ऋणमुक्तेश्वर घाट
ऋणमुक्तेश्वर मंदिर के पास ही ये घाट बना हुआ है. इस घाट पर शिवजी के मुख्यगण वीरभद्र की प्राचीन मूर्ति भी है और पुराना वटवृक्ष जिसके नीचे ऋणमुक्तेश्वर महादेव के कई शिवलिंग एवं गणेश जी की मूर्ति स्थापित है.
सिंहस्थ कुंभ: उज्जैन के ये घाट जहां स्नान करने से दूर होंगे सारे पाप
  • 13/14
गऊ घाट
सिंहस्थ महाकुंभ में देश के श्रद्धालुओं का एक साथ डुबकी लगाने के लिए घाटों पर आना आकर्षण का केंद्र होता है. सिंहस्थ महाकुम्भ के दौरान लाखों लोग अलग-अलग घाटों पर आते हैं. गऊ घाट भी इन घाटों में से एक है.
सिंहस्थ कुंभ: उज्जैन के ये घाट जहां स्नान करने से दूर होंगे सारे पाप
  • 14/14
सुनहरी घाट
यह घाट उज्जैन बड़नगर रास्ते पर छोटी रपट के दांएं तरफ क्षिप्रा नदी के दांएं किनारे पर है. सिंहस्थ महाकुंभ स्नान पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए इस घाट का निर्माण किया गया है.
Advertisement
Advertisement