scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

मंगल बढ़ाएगा मुश्किल, सूर्य करेगा मालामाल, 2 बड़े राशि परिवर्तन आज

मंगल बढ़ाएगा मुश्किल, सूर्य करेगा मालामाल, 2 बड़े राशि परिवर्तन आज
  • 1/25
ग्रहों के राजा सूर्य 16 अगस्त यानी आज सिंह राशि में प्रवेश कर रहे हैं. ग्रहों के सेनापति मंगल भी आज मीन से मेष राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य और और मंगल क्रमश: सिंह और मेष राशि के स्वामी है. मंगल शाम 07:21 पर मेष राशि में जाएंगे, जबकि 6 मिनट बाद 07:27 पर सूर्य सिंह राशि में गोचर करेंगे. दोनों बड़े ग्रहों का अपनी ही राशियों में एकसाथ गोचर अद्भुत संयोग बना रहा है. दोनों ग्रहों की ताकत कई राशियों को लाभ देंगी, तो कई लोगों की मुश्किलें बढ़ाएंगी. आइए ज्योतिषाचार्य अश्विनी मंगल से जानते हैं कि सूर्य-मंगल के इस राशि परिवर्तन का सभी राशियों पर कैसा असर होगा.
मंगल बढ़ाएगा मुश्किल, सूर्य करेगा मालामाल, 2 बड़े राशि परिवर्तन आज
  • 2/25
मेष- मंगल मेष राशि के लग्न में प्रवेश कर रहे हैं. मंगल के लग्न में आने से इस राशि के जातकों में क्रोध का स्तर काफी बढ़ सकता है. हालांकि इनके लंबे वक्त से रुके कार्य भी पूरे होंगे. सेहत के मामले में भी अगले 45 दिन इस राशि के लिए काफी अच्छे रहने वाले हैं.
मंगल बढ़ाएगा मुश्किल, सूर्य करेगा मालामाल, 2 बड़े राशि परिवर्तन आज
  • 3/25
वहीं, सूर्य आपकी राशि के पांचवें भाव में आएंगे. विद्यार्थियों के लिए सूर्य की पंचम भाव में स्थिति लाभदायक है. आपको अच्छे परिणाम, रोजगार या हायर एजुकेशन के मामले में लाभ हो सकता है.
Advertisement
मंगल बढ़ाएगा मुश्किल, सूर्य करेगा मालामाल, 2 बड़े राशि परिवर्तन आज
  • 4/25
वृषभ- मंगल वृषभ राशि के 12वें घर में आ रहे हैं. धन के मामले में थोड़ा सतर्क रहना होगा. खर्चों में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी हो सकती है. बीमारियों को लेकर थोड़ा चिंताएं बढ़ सकती हैं. खासतौर पर आंखों से जुड़े रोगों को लेकर सतर्क रहें. विदेश से लाभ मिल सकता है.
मंगल बढ़ाएगा मुश्किल, सूर्य करेगा मालामाल, 2 बड़े राशि परिवर्तन आज
  • 5/25
वृषभ राशि में सूर्य का गोचर चौथे भाव में होगा. आपके जीवनसाथी को उनके कार्यक्षेत्र में अच्छे फल मिलेंगे. हो सकता है कि उनकी पदोन्नति हो जिससे दांपत्य जीवन में खुशहाली बढ़ जाएगी.
मंगल बढ़ाएगा मुश्किल, सूर्य करेगा मालामाल, 2 बड़े राशि परिवर्तन आज
  • 6/25
मिथुन- मिथुन राशि के 11वें भाव में मंगल आ रहे हैं. दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ संबंधों में खटास पैदा होगा. पार्टनर के साथ भी रिश्ता बिगड़ सकता है. हालांकि धन के मामले में आपकी स्थिति में काफी सुधार ला सकता है. कर्जों से भी राहत मिल सकती है.
मंगल बढ़ाएगा मुश्किल, सूर्य करेगा मालामाल, 2 बड़े राशि परिवर्तन आज
  • 7/25
जबकि इस राशि के तीसरे भाव में सूर्य का आगमन होगा. क्रिएटिव फील्ड में काम करने वालों को यह लाभ देगा. हालांकि सेहत और गुस्से को लेकर थोड़ी चिंता हो सकती है. आक्रोष में आने से आपको ज्यादा नुकसान होगा.
मंगल बढ़ाएगा मुश्किल, सूर्य करेगा मालामाल, 2 बड़े राशि परिवर्तन आज
  • 8/25
कर्क- कर्क राशि के 10वें घर में मंगल आ रहे हैं. साझेदारी के व्यापार में रुकावटें आ सकती हैं. लेकिन रुका हुआ धन आपको निश्चित ही प्राप्त होगा. बहुत अधिक मेहनत और प्रयास से ही सफलता मिलेगी. हर मंगलवार हनुमान अष्टक का पाठ करने से आपके समस्याएं खत्म हो सकती हैं.
मंगल बढ़ाएगा मुश्किल, सूर्य करेगा मालामाल, 2 बड़े राशि परिवर्तन आज
  • 9/25
वहीं, सूर्य कर्क राशि के दूसरे भाव में आएंगे. आर्थिक रूप से जीवन में अच्छे बदलाव आएंगे. घर के किसी सदस्य की जॉब लगने की वजह से आपका आर्थिक बोझ कम हो सकता है. घर में धन की वृद्धि होने के योग बन रहे हैं.
Advertisement
मंगल बढ़ाएगा मुश्किल, सूर्य करेगा मालामाल, 2 बड़े राशि परिवर्तन आज
  • 10/25
सिंह- सिंह राशि के नौवें घर में मंगल का प्रवेश होगा. भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा और कार्यों में होने वाली अड़चनें दूर होंगी. खासतौर से नौकरी में आने वाली तमाम दिक्कतों से राहत मिल सकती है. प्रमोशन और इन्क्रीमेंट के मामले में भी शुभ फल मिल सकते हैं.
मंगल बढ़ाएगा मुश्किल, सूर्य करेगा मालामाल, 2 बड़े राशि परिवर्तन आज
  • 11/25
सूर्य देव का गोचर आपकी ही राशि यानि आपके लग्न भाव में होगा. इस राशि के कुछ जातकों को कार्यक्षेत्र में पदोन्नति मिल सकती है. हालांकि यह राशि परिवर्तन आपके अंदर क्रोध भर सकता है. परिवार के किसी सदस्य के साथ वाद-विवाद में उलझने से बचें.
मंगल बढ़ाएगा मुश्किल, सूर्य करेगा मालामाल, 2 बड़े राशि परिवर्तन आज
  • 12/25
कन्या- कन्या राशि के 8वें घर में मंगल आ रहे हैं. आप वाणी दोष का शिकार हो सकते हैं. हालांकि कर्ज में दिया रुपया वापस मिल सकता है. इस अवधि में किया गया निवेश दूरगामी लाभ देगा. किसी भी कार्य में जल्दबाजी करने से नुकसान उठाना पड़ सकता है.
मंगल बढ़ाएगा मुश्किल, सूर्य करेगा मालामाल, 2 बड़े राशि परिवर्तन आज
  • 13/25
वहीं, कन्या राशि के जातकों के 12वें भाव में सूर्य देव का गोचर होगा. यह गोचर आपके लिए चुनौतियां लेकर आ सकता है, आपको अपनी सेहत का इस दौरान विशेष ध्यान रखना होगा. आंखों से संबंधी परेशानियां आपको हो सकती हैं.
मंगल बढ़ाएगा मुश्किल, सूर्य करेगा मालामाल, 2 बड़े राशि परिवर्तन आज
  • 14/25
तुला- तुला राशि के 7वें घर में मंगल आ रहे हैं. वैवाहिक जीवन में क्लेश बढ़ सकते हैं. दांपत्य जीवन में सावधानी बरतें. हालांकि पढ़ाई-लिखाई करने वाले छात्रों के लिए यह समय अच्छा रहेगा. नई नौकरी लगने के भी योग बन रहे हैं.
मंगल बढ़ाएगा मुश्किल, सूर्य करेगा मालामाल, 2 बड़े राशि परिवर्तन आज
  • 15/25
तुला राशि के जातकों के लाभ भाव यानि 11वें भाव में सूर्य देव का गोचर होगा. जो लोग नौकरी की तलाश में जुटे हैं उन्हें भी नौकरी मिल सकती है. सूर्य को पिता का कारक ग्रह भी माना जाता है, इसलिए इस गोचर के दौरान आपको अपने पिता से भी पूर्ण सहयोग की प्राप्ति होगी.
Advertisement
मंगल बढ़ाएगा मुश्किल, सूर्य करेगा मालामाल, 2 बड़े राशि परिवर्तन आज
  • 16/25
वृश्चिक- वृश्चिक राशि के छठे घर में मंगल आ रहे हैं. आपके खर्चों में अनायास वृद्धि हो सकती है. हालांकि विदेश से शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. कर्जों से भी मुक्ति मिलेगी और शत्रुओं की रणनीतियां नाकाम होंगी.
मंगल बढ़ाएगा मुश्किल, सूर्य करेगा मालामाल, 2 बड़े राशि परिवर्तन आज
  • 17/25
जबकि आपके दसवें भाव में सूर्य देव का गोचर होगा. यह गोचर आपके लिए सुखद साबित होगा. धन लाभ होने के भी पूरे आसार हैं. जो लोग काफी समय से खुद का बिजनेस करने की सोच रहे थे उनके सपने इस दौरान पूरे हो सकते हैं.
मंगल बढ़ाएगा मुश्किल, सूर्य करेगा मालामाल, 2 बड़े राशि परिवर्तन आज
  • 18/25
धनु- धनु राशि के पांचवें घर में मंगल आ रहे हैं. प्रेम और वैवाहिक जीवन में दिक्कतें आ सकती हैं. शत्रु आपके खिलाफ साजिश करेंगे. पेट की समस्या, प्रेम संबंध और एजुकेशन को लेकर थोड़ा सावधानी बरतने की जरूरत होगी.
मंगल बढ़ाएगा मुश्किल, सूर्य करेगा मालामाल, 2 बड़े राशि परिवर्तन आज
  • 19/25
वहीं, धनु राशि के नौवें भाव में सूर्य का गोचर होगा. छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें इस दौरान सफलता मिल सकती है. बिना सोचे-विचारे कोई काम करेंगे तो परेशान हो सकते हैं.
मंगल बढ़ाएगा मुश्किल, सूर्य करेगा मालामाल, 2 बड़े राशि परिवर्तन आज
  • 20/25
मकर- मकर राशि के चौथे घर में मंगल विराजमान होंगे. घरेलू सुख में खलल हो सकती है. हालांकि व्यापार में लाभ भी हो सकता है. घर के अंदर दक्षिण दिशा में पितरों की तस्वीर लगाकर उनका आशीर्वाद लेने से आपको महालाभ होगा.
मंगल बढ़ाएगा मुश्किल, सूर्य करेगा मालामाल, 2 बड़े राशि परिवर्तन आज
  • 21/25
सूर्य ग्रह का गोचर आपके आठवें भाव में होगा. गोचर के प्रभाव से भी आपके जीवन में की चुनौतियां आ सकती हैं. यदि आप परिवर्तन के हिसाब से खुद को ढाल लेते हैं तो आपको परेशानी नहीं होगी. हालांकि आपके जीवनसाथी को भी उनके करियर क्षेत्र में उन्नति मिल सकती है.
Advertisement
मंगल बढ़ाएगा मुश्किल, सूर्य करेगा मालामाल, 2 बड़े राशि परिवर्तन आज
  • 22/25
कुंभ- कुंभ राशि के तीसरे घर में मंगल का प्रवेश होगा. घर खर्च बढ़ सकता है, लेकिन आपके रुके हुए कार्य काफी तेजी से पूरे होने लगेंगे. साहर और पराक्रम में वृद्धि होगी. हनुमान जी के मंदिर जाकर 5 बेलपत्र चढ़ाने से आपका भाग्योदय होगा.
मंगल बढ़ाएगा मुश्किल, सूर्य करेगा मालामाल, 2 बड़े राशि परिवर्तन आज
  • 23/25
वहीं, कुंभ राशि के सातवें भाव में सूर्य ग्रह का गोचर होगा. इस गोचकाल के दौरान परिवार में आपकी स्थिति खराब हो सकती है. दांपत्य जीवन में जीवनसाथी के साथ भी कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इस समय यात्राएं करना आपके लिए बहुत सुखद नहीं रहेगा. स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें.
मंगल बढ़ाएगा मुश्किल, सूर्य करेगा मालामाल, 2 बड़े राशि परिवर्तन आज
  • 24/25
मीन- मीन राशि के दूसरे घर में मंगल आ रहे हैं. आपको अचानक धन लाभ हो सकता है. जीवन में चल रही समस्याएं दूर होगी. शिक्षा, व्यापार और नौकरी में भी सब अच्छा होने वाला है. वाणी योग से होने वाले नुकसान से सतर्क रहें.
मंगल बढ़ाएगा मुश्किल, सूर्य करेगा मालामाल, 2 बड़े राशि परिवर्तन आज
  • 25/25
जबकि सूर्य का गोचर आपकी राशि से छठे भाव में होगा. सूर्य का सिंह राशि में गोचर मीन वाले जातकों के लिए अच्छा रहेगा. आपके माता पिता का सम्मान समाज में बढ़ेगा. बेरोजगार लोगों को भी रोजगार मिलने की उम्मीद है.
Advertisement
Advertisement