ग्रहों के राजा सूर्य 16 अगस्त यानी आज सिंह राशि में प्रवेश कर रहे हैं. ग्रहों के सेनापति मंगल भी आज मीन से मेष राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य और और मंगल क्रमश: सिंह और मेष राशि के स्वामी है. मंगल शाम 07:21 पर मेष राशि में जाएंगे, जबकि 6 मिनट बाद 07:27 पर सूर्य सिंह राशि में गोचर करेंगे. दोनों बड़े ग्रहों का अपनी ही राशियों में एकसाथ गोचर अद्भुत संयोग बना रहा है. दोनों ग्रहों की ताकत कई राशियों को लाभ देंगी, तो कई लोगों की मुश्किलें बढ़ाएंगी. आइए ज्योतिषाचार्य अश्विनी मंगल से जानते हैं कि सूर्य-मंगल के इस राशि परिवर्तन का सभी राशियों पर कैसा असर होगा.