ग्रहों के राजा सूर्य रविवार, 16 अगस्त को कर्क से सिंह राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. सूर्य के इस राशि परिवर्तन को सिंह संक्रांति भी कहा जाता है. सभी ग्रहों के राशि परिवर्तन में सूर्य का गोचर सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है. इस दिन सूर्य तकरीबन शाम साढ़े 7 बजे सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. ज्योतिषविदों की मानें ते सिंह राशि में सूर्य का गोचर कर्क, तुला, वृश्चिक और मीन राशि वालों के लिए अधिक लाभाकरी रहेगा. इन राशि वालों को ना सिर्फ कर्ज से मुक्ति मिलेगी, बल्कि आय के स्रोत भी मजबूती से काम करेंगे.